Panna News: उमस भरी गर्मी के बीच जिला अस्पताल में बढे मरीज, फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर

उमस भरी गर्मी के बीच जिला अस्पताल में बढे मरीज, फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर
  • उमस भरी गर्मी के बीच जिला अस्पताल में बढे मरीज
  • फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर

Panna News: उमस भरी गर्मी के इस मौसम में पन्ना जिला चिकित्सालय में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। अस्पताल में स्थिति ऐसी है कि सभी वार्ड पूरी तरह से भरे हुए हैं और मरीजों को जमीन पर लेटकर अपना इलाज करवाना पड रहा है। सुबह से ही पर्चा कांउटर पर लंबी कतारें लग जाती हैं। जिससे मरीजों व उनके परिजनों को इंतजार करना पड रहा है। चिकित्सकों की कमी इस समस्या को और भी गंभीर बना रही है। डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण एक डॉक्टर को बहुत अधिक मरीजों को देखना पड़ रहा है जिससे वह सभी मरीजों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कई बार उन्हें बिना उचित परामर्श के ही लौटना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वह मरीजों की बढ़ती संख्या और सीमित संसाधनों के बीच कैसे संतुलन बनाए रखें। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मौसम में बदलाव और लगातार हो रही उमस भरी गर्मी के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों में ये बीमारियाँ ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के साथ-साथ कुछ मरीजों में पेट से संबंधित समस्याएं भी सामने आ रही हैं। मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था करने की कोशिश की है लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। एक मरीज के परिजन ने बताया कि हम सुबह से यहां खड़े हैं। पर्चा बनवाने में ही घंटों लग गए और अब डॉक्टर के पास जाने के लिए भी बहुत लंबी लाइन है। अंदर वार्डों में जगह नहीं है इसलिए मरीजों को बाहर ही जमीन पर लेटाकर ड्रिप लगाई जा रही है। यह स्थिति अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था, मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड और दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस संबध में जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक कुमार गुप्ता से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

Created On :   22 Aug 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story