Panna News: ज्योतिषी पिपरिया में अतिक्रमण रोके जाने को लेकर रहवासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ज्योतिषी पिपरिया में अतिक्रमण रोके जाने को लेकर रहवासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • ज्योतिषी पिपरिया में अतिक्रमण रोके जाने को लेकर
  • रहवासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Panna News: शाहनगर पंचायत के ज्योतिषी पिपरिया में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर ज्योतिषी पिपरिया और श्यामनगर के दो दर्जन से अधिक लोगों ने दोनों कालोनियों हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पत्र में लेख किया गया है कि अवैध अतिक्रमण से रोज जमीन को लेकर विवाद होते हैं। जिससे कलोनी में रहने वालों की नीद उङ गयी है। लोगों ने मांग की है कि उक्त स्थल पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोका जाये जिससे लोग शांतिपूर्वक जीवन यापन कर सकें। ज्ञापन सौंपने के दौरान विष्णु प्रसाद चौबे, रामेश्वर प्रसाद चौबे, कल्याण सिंह राठौर, बैजू प्रसाद राठौर, श्रीमति उमारानी राठौर, छबलु सिंह, श्रीमति परदेस रानी, उमाबाई, श्रीमति भारती ताराबाई, अभिषेक सिंह, लल्लु यादव व अजमेर सिंह राठौर शामिल रहे।

इनका कहना है

ज्योतिषी पिपरिया के कुछ लोगों ने जबरन अतिक्रमण करने संबधी पत्र दिया था कि कुछ लोग रहवासियों के घरों के आगे भवन निर्माण सामग्री डाल रहे हैं। मैंने तत्काल स्थगन आदेश व नोटिस जारी किया है।

श्रीमति कोमल सिंह, तहसीलदार शाहनगर

Created On :   22 Aug 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story