- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैन में रखकर अवैध रूप से ले जाई जा...
Panna News: वैन में रखकर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पुलिस ने की जप्त

- पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाडीखेरा चौकी पुलिस
- वैन में रखकर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पुलिस ने की जप्त
Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर वैन में अवैध रूप से ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है। पुलिस द्वारा शराब जप्त किए जाने के साथ वैन को भी जप्त किया गया है तथा चार आरोपियों रामकलेश दाहिया पिता बाबूलाल दाहिया उम्र 32 वर्ष निवासी कचनार थाना नागौद जिला सतना, कल्लू उर्फ अभिषेक कुमार पाण्डेय पिता रविकरण पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी पहाङीखेरा, सुनील द्विवेदी पिता परशुराम द्विवेदी उम्र 32 वर्ष निवासी बारकोनिया माफी थाना नागौद जिला सतना व कालिंजर शराब दुकान सेल्समेन श्री यादव के विरूद्ध आबाकरी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत कार्रवाई की गई है। जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार दिनांक २० अगस्त को पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा ग्राम लुहरहाई स्थित कालिंजर-पहाडीखेरा रोड में वाहन को रोककर चेक किया गया तो अवैध रूप से गाङी के अंदर तीन प्लास्टिक की बोरियां रखी थी।
चालक से बोरियों में रखी शराब के बारे में पूंछतांछ की गई जिस पर संतोष जनक जबाव नहीं दिया गया। तीनों बोरियों को चालक व चालक के साथ में बैठे दो अन्य व्यक्तियों से बोरियों को खुलवाकर चैक किया तो एक बोरी में 6 खाकी रंग के कार्टून एवं दूसरे बोरी में 6 खाकी रंग के कार्टून एवं तीसरी बोरी में 5 खाकी रंग के कार्टून कुल 17 कार्टून रखे मिले। कार्टूनों को खुलवाकर चैक किया तो प्रत्येक कार्टून में 45 पाऊच कागज वाले २०० एमएल मसाला शराब जिसमें केवल उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए लिखा था। पेटियों को खुलवाकर चेक किया तो १७ पेटियों में कुल ७६५ पाउच मसाला शराब पाए गए। वैन में सवार तीनों व्यक्तियों से की गई पूंछताछ में गाडी चालक की पहचान कल्लू उर्फ अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा सवार दो अन्य व्यक्तियों की पहचान सुनील द्विवेदी तथा रामकलेश दाहिया के रूप में गई। अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब के परिवहन के परमिट के संबध में आरोपियो के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। आरोपियों द्वारा पूंछताछ करने पर बताया कि बिक्री के लिए कालिंजर उत्तर प्रदेश की शराब दुकान के सेल्समैन शराब लेकर आए जिस पर पुलिस ने आरोपी सेल्समैन श्री यादव के विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया हैे। पुलिस द्वारा ७६५ पाउचों में जो उत्तर प्रदेश की मसाला शराब हैं जप्त की गईं। जिसकी कुल मात्रा १५३ लीटर तथा अनुमानित कीमत ५७ हजार ३७५ रूपए होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पाए गए चालक तथा अन्य दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
Created On :   22 Aug 2025 11:50 AM IST