- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ६१वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला...
Panna News: ६१वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला अंडर-१४, १६, १८, २० व २३ बालक-बालिका चैपिंयनशिप जबलपुर में, ३० व ३१ अगस्त को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

- ६१वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला अंडर-१४, १६, १८, २० व २३ बालक-बालिका चैपिंयनशिप जबलपुर में
- ३० व ३१ अगस्त को होगा प्रतियोगिता का आयोजन
Panna News: जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज केसरवानी व एथलेटिक्स संघ के सचिव राहुल गुर्जर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि जिले की एथलेटिक्स टीम का चयन प्रतियोगिता आयोजित कर २४ अगस्त २०२५ को प्रात: ०९:३० बजे से पुलिस परेड ग्रांउड में आयोजित की जायेगी। एथलीट यूजर आईडी एएफआई यूआईडी से ही एंट्री होगी। प्रति इवेंट में रजिस्ट्रेशन शुल्क व आनलाईन पोर्टल शुल्क देय होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी एथलीटों के लॉजिंग बोर्डिंग की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर खिलाडियों को स्वयं करनी होगी। इसके अलावा यात्रा में होने वाला व्यय, भोजन व्यय भी स्वयं खिलाडियों को ही वहन करना होगा। ऑनलाइन एंट्री दिनांक 18 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया पोर्टल के माध्यम से जिला एथलेटिक एसोसिएशन के आईडी पासवर्ड से ही की जाएगी। स्पॉट एंट्री मान्य नहीं की जाएगी प्रतियोगिता नियम एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार कराई जायेगी। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि इस प्रतियोगिता में पन्ना जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय व ओपन वर्ग के सभी खिलाडी सहभाागिता कर सकेंगे।
Created On :   21 Aug 2025 12:53 PM IST