- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पटवारी निवास के बगल से कब्जे का...
Panna News: पटवारी निवास के बगल से कब्जे का प्रयास, फेसिंग और रात में निर्माण कार्य के लिए गिराईं ईंटें

- पटवारी निवास के बगल से कब्जे का प्रयास
- फेसिंग और रात में निर्माण कार्य के लिए गिराईं ईंटें
Panna News: कस्बा के पुलिस थाना के सामने व पटवारी निवास के ठीक बगल से लगभग दो हजार फिट में अवैध रूप से कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार देर रात वहां पर फेसिंग कर निर्माण कार्य के लिए ईंटें डाल दी गईं। जिसकी सूचना मिलने पर रात में ही पंचायत के अधिकारी, तहसीलदार निवास पर पहुंचे तो उन्होंने सुबह पहुंचने की बात कही। बुधवार दोपहर लगभग साढ़े १२ बजे जब प्रभारी तहसीलदार प्रमोद कुमार पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने कब्जा हटाने से मना कर दिया। जुलाई के शुरुआत में थाना के सामने से पुरानी पंचायत तक सीसी रोड का निर्माण होना था तो एक पक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई कि इसमें हमारे परिवार की जमीन है। इस पर ०२ जुलाई को पंचायत ने तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया कि पंचायत के सीसी सडक़ निर्माण में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद सडक़ निर्माण कार्य पूरा हुआ लेकिन दूसरे पक्ष ने खसरा संख्या 4064 जो कि शासकीय भूमि है उस पर फेंसिंग कर दी जो पटवारी निवास के ठीक बगल से स्थित है। रैपुरा हल्का पटवारी विनय गौतम के अनुसार उन्होंने कब्जे के संबंध में प्रतिवेदन तहसीलदार को दे दिया था मंगलवार को पुन: कब्जे का प्रयास हुआ व पटवारी निवास के गेट के सामने रात में ईंटें डाल दी गई। इसके संबंध में भी तहसीलदार कार्यालय में प्रतिवेदन दिया गया है।
मामला लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
यह घटना में लगभग डेढ माह से चल रहा है। यह स्थल पुलिस थाना व पटवारी निवासी के बगल से है जो कि कस्बे के प्रमुख तिराहे में से एक है। इसीलिए यह घटनाक्रम कस्बे के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने कहा कि जब राजस्व विभाग कस्बे के प्रमुख स्थल पर कब्जा होने दे रहा है तो शेष स्थानों पर स्थिति क्या होगी।
इनका कहना है
मैंने मौके पर जाकर देखा है ईंट हटाने के लिए कहा गया है अगर संबधितजन नहीं हटाते तो नोटिस देकर कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।
प्रमोद कुमार, प्रभारी तहसीलदार रैपुरा
Created On :   21 Aug 2025 4:15 PM IST