- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पटवारी निवास के पास अतिक्रमण पर...
Panna News: पटवारी निवास के पास अतिक्रमण पर तहसीलदार ने नोटिस जारी कर लगाया एक हजार का जुर्माना

- पटवारी निवास के पास अतिक्रमण पर
- तहसीलदार ने नोटिस जारी कर लगाया एक हजार का जुर्माना
Panna News: विगत दिवस रैपुरा में पटवारी निवास के पास अवैध रूप से अतिक्रमण करने के उद्देश्य से निर्माण सामग्री डालकर कब्जे का प्रयास किया गया। इस मामले में २१ अगस्त २०२५ को कब्जा करने वाले के विरूद्ध तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी किया गया एवं एक हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इसके बाद कब्जा करने वाले पक्ष ने पटवारी निवास से सटाकर डाली गई ईंटों को हटाकर कुछ दूरी पर रख दिया है और पटवारी निवास के पास से कुछ हिस्से में तार फेसिंग रविवार को हटा दी। शेष हिस्से में फेसिंग लगी हुई है।
आदेश के अनुसार पटवारी ने अपने प्रतिवेदन में मात्र २० वर्ग फीट में कब्जा होने की जानकारी दी है। कब्जा करने वाले खुशीराम प्रजापति पिता रमसा प्रजापति एवं रामदयाल प्रजापति ने कहा कि हमारे दादा राजुआ प्रजापति के नाम वर्ष १९६४-६५ में खसरा संख्या ३३४१ की जमीन थी जिसके कुछ वर्षों बाद इस जमीन के एक हिस्से का अधिग्रहण सरकार ने कर लिया और आम रास्ते के लिए जगह दे दी तथा इस जमीन के दो हिस्से हो गये। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूद दस्तावेज अभिलेख में भी सन २०११-१२ में खसरा संख्या ३३४१/२ की ०.०४० हेक्टेयर जमीन हमारे नाम पर दर्ज थी। जिसके लिए हम कानूनी लडाई लड रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जब तक शासन हमें यह नहीं बता देती कि हमारी जमीन कहां है तब तक यहां कोई निर्माण न हम करेंगे न ही पंचायत को करने देंगे।
Created On :   25 Aug 2025 2:00 PM IST