फिल्म कलेक्शन: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के लिए शुभ रहा शनिवार, धीरे-धीरे बढ़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’

- ‘कुली’ और वॉर 2 के लिए शुभ रहा शनिवार
- धीरे-धीरे बढ़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला रहा है। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन से हैरान कर रही हैं। लेकिन अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। वहीं शनिवार का दिन रजनीकांत की ‘कुली’ औप ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के लिए शुभ रहा है। वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ का भी कलेक्शन अच्छा रहा है।
कुली कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन शनिवार का दिन फिल्म के लिए बेहतर साबित हुआ और कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। कुली ने बीते दिन शनिवार को 11.51 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 5.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 247.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बहुत जल्द फिल्म भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है।
वॉर 2 कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी 'कुली' के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। 'वॉर 2' भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने शनिवार को 6.2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को इसने 4 करोड़ रुपये कमाए थे। 'वॉर 2' ने अभी तक 10 दिनों में कुल 214.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आज रविवार के दिन भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, आपको बताते चलें कि कमाई के मामले में अब ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है।
महावतार नरसिम्हा कलेक्शन
बॉलीवुड में कई साल बाद कोई एनिमेटेड फिल्म रिलीज हुई थी। 'महावतार नरसिम्हा' फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म का जो क्रेज बढ़ा ने उसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धराशाई कर दिया। 30 दिनों के बाद भी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है, जो दिखाता है फिल्म में वाकई में दम है। बीते शनिवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने 4.75 करोड़ रुपये के साथ फिर से हुंकार भरी, जबकि इसने शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से अभी तक फिल्म ने 225.35 करोड़ रुपये कमा लिए है।
Created On :   24 Aug 2025 10:49 AM IST