तलाक रूमर्स: तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट, फिर क्यों फैल रही अफवाह?

तलाक की खबरों के बीच गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट, फिर क्यों फैल रही अफवाह?
  • गोविंदा और सुनीता तलाक रूमर्स
  • गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर परिवार के करीबी ने दिया अपडेट
  • फिर क्यों फैल रही अफवाह?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीती रात पॉपुलर फिल्म एक्टर गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा ने उनसे तलाक केस फाइल कर रखा है। सुनीता ने गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता करने के आरोप लगाए हैं। वहीं इससे पहले भी दोनों के रिश्ते में दारर की खबरें सामने आई थी। अब दोनों के तलाक को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लेकिन अब एक्टर के परिवार के करीबी ने दोनों के रिश्ते पर बात की है और बताया है कि दोनों की बीच दरार का क्या कारण है।

कपल की शादी को हो चुके 38 साल

कपल के करीबी लोगों का कहना है कि ये सिर्फ अफवाह है और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस मामले पर गोविंदा के एक करीबी से बात की और इस मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश की। दोस्त ने कहा- 'दोनों की शादी को 38 साल बीत चुके हैं। हर कपल की तरह उनकी लाइफ में भी अप्स और डाउन आते रहते हैं। आप मुझे बताओं डिफरेंसेस किसके बीच नहीं होते?'

करीबी ने आगे कहा,'दोनों के बीच लड़ाईयां होती हैं और वो भी तगड़ी वाली। कई बार तो मेरे सामने भी हुई हैं। लेकिन वो कभी भी हमेशा के लिए अलग नहीं होंगे। लड़ाई के बाद गोविंदा दूसरे बंगले में रहने चले जाते हैं और जब सब कुछ ठीक हो जाता है तो वापस परिवार के पास आ जाते हैं।'

तलाक की बात पर कही ये बात

हमेशा के लिए छोड़ने वाली बात पर जोर देते हुए दोस्त ने कहा, गोविंदा कभी भी सुनीता को अकेला नहीं छोड़ेंगे। उनके बिना वो खत्म हो जाएंगे। वो उन्हें एंकर करती हैं और उनका मूड कंट्रोल रखती हैं। सुनीता के बिना वो खो जाएंगे। अगर ये मैटर कोर्ट में चला भी गया है तो भी कपल आपस में मामला सुलझा लेगा जैसा वो हमेशा से करते आए हैं।

Created On :   23 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story