- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोविंदा और सुनीता के बीच नहीं हो...
बॉलीवुड: गोविंदा और सुनीता के बीच नहीं हो रहा कोई तलाक - वलाक, परिवार का इनकार

- गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक नहीं
- करीबियों ने भी किया तलाक से इनकार
- पहले भी उड़ी हैं अफवाहें
Mumbai News. अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों को उनके वकील ने नकार दिया है। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने तलाक के लिए फरवरी 2025 में बांद्रा कोर्ट में घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का हवाला देते हुए अर्जी दायर की है। जबकि गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने इसे खारिज किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में बिंदल ने कहा कि कोई अर्जी दायर नहीं की गई है। लोग पुरानी बातें उठाकर फैला रहे हैं। सुनीता ने पिछले साल नवंबर में एक बार केस दायर किया था लेकिन गोविंदा कभी उनसे दूर होना ही नहीं चाहते थे इसलिए वह एक भी सुनवाई में शामिल नहीं हुए। दोनों के बीच बातचीत हुई और मामला सुलझ गया।
करीबियों ने भी किया तलाक से इनकार
गोविंदा परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा कि दंपती के बीच मतभेद जरूर होते हैं, लेकिन रिश्ते टूटने की नौबत कभी नहीं आएगी। सूत्र ने बताया कि दोनों की शादी को 38 साल हो चुके हैं। लड़ाई-झगड़े के बाद गोविंदा कभी-कभी दूसरे बंगले में चले जाते हैं, लेकिन जब माहौल शांत होता है तो वापस परिवार के पास लौट आते हैं। एक अन्य करीबी दोस्त ने कहा कि सुनीता के बिना गोविंदा का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।
पहले भी उड़ी हैं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरें सामने आई हैं। इसी साल फरवरी में भी तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि काली मां ऐसे लोगों को सजा देंगी, जो उनके बारे में अफवाहें फैलाते हैं।
Created On :   24 Aug 2025 7:06 PM IST