सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: करण जौहर ने अपने बेटे यश को बोला 'नेपो बेबी', तो मिला ऐसा करारा जवाब कि बोलती हो गई बंद, वीडियो वायरल

- करण जौहर ने अपने बेटे यश को बोला 'नेपो बेबी'
- तो मिला ऐसा करारा जवाब कि बोलती हो गई बंद
- वीडियो हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर–डायरेक्टर करण जौहर अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। वहीं करण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं बॉलीवुड का कोई भी पार्टी हो या इवेंट करण जौहर उसमें हमेशा एक्टिव रहते हैं। हालांकि ज्यादातर समय लोग उन्हें नेपोटिज्म को लेकर काफी ट्रोल करते हैं। अब इसी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। करण ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें करण के बेटे यश का जबाव सुनकर हर कोई हैरान है।
वायरल हुआ करण जौहर के बेटे का वीडियो
करण जौहर अक्सर ही अपने बच्चों की तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। यूजर्स भी निर्माता के बच्चों की विडियोज को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे यश का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में करण जौहर के बेटे यश जौहर ब्लू कलर की टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जब वीडियो में करण जौहर अपने बेटे से पूछते हैं कि क्या वो नेपो बेबी हैं तो यश ने इसका काफी क्यूट जवाब दिया है।
यश ने कहा कि, 'हां लेकिन मैं लॉन्च होना नहीं चाहता'। वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने बताया कि ये टीशर्ट किसी ने उनके बेटे को गिफ्ट किया है लेकिन ये किसने किया यश ने उन्हें बताने से मना किया है। वैसे तो अक्सर ही करण जौहर को नेपोटिज्म के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार उनके बेटे का ये क्यूट वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है।
करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कुछ समय पहले करण जौहर अपने रियलिटी शो द ट्रेटर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। अब उनका ये शो खत्म हो चुका है अब वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रोडक्शन में बिजी थे। इसके अलावा वो अनन्या पांडे की फिल्म चांद मेरा दिल में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं वो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तो मेरी' को भी प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Created On :   24 Aug 2025 12:47 PM IST