अपकमिंग फिल्म: परम सुंदरी के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की सुंदर केमिस्ट्री, श्रेया-सोनू का चला जादू

- परम सुंदरी के म्यूजिक लॉन्च इवेंट
- दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की सुंदर केमिस्ट्री
- श्रेया-सोनू का चला जादू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से कास्ट के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इसी के बाद से फैंस इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन 'परम सुंदरी' का म्यूजिक लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस दौरान जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के कई गानों पर हुक स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से सभी का मनोरंजन किया। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
परदेसिया' गाने पर किया डांस
'परम सुंदरी' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने 'परदेसिया' गाने पर रोमांटिक डांस किया। इस दौरान सिद्धार्थ कैजुअल लुक में नजर आए, जबकि जान्हवी ने स्टाइलिश ड्रेस पहनी। दोनों की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत दिखी। इस दौरान सोनू निगम ने 'परदेसिया' गाना गाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
दोनों का डांस देख कर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'उफ्फ! सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री', एक और फैन ने लिखा, 'यह जोड़ी कमाल की है', एक और फैन ने लिखा, 'वे एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं, इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
'भीगी साड़ी' में भी किया डांस
'परदेसिया' गाने के अलावा सिद्धार्थ और जान्हवी ने 'परम सुंदरी' के गाने 'भीगी साड़ी' पर भी डांस किया। दोनों ने 'भीगी साड़ी' के हुक स्टेप्स करके दर्शकों का दिल जीता। जान्हवी और सिद्धार्थ की सिजलिंग केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आई। 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Created On :   26 Aug 2025 12:10 PM IST