अपकमिंग सीरीज: अनाउंस हुई करण जौहर की नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’, तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में आएंगी नजर

अनाउंस हुई करण जौहर की नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’, तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में आएंगी नजर
  • अनाउंस हुई करण जौहर की नई सीरीज
  • तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में आएंगी नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर–डायरेक्टर करण जौहर अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। वहीं करण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'तू मेरी मैं तेरा तू मेरी' और 'नागजिला' जैसी फ़िल्में को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच करण ने अपनी अपकमिंग सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है जिसका नाम Do You Wanna Partner है। सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए करण ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

करण जौहर ने नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ की घोषणा की है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर आज सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सीरीज की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों एक्ट्रेस चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। करण ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक यह नई सीरीज 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी।

सीरीज स्टार कास्ट

भी तक सीरीज के बारे में और जानकारी तो सामने नहीं आई है और न ही इसकी कास्ट का पता चला है। लेकिन करण जौहर ने अपनी पोस्ट में तमन्ना और डायना के अलावा नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे सितारों को भी मेंशन किया है। जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये सितारे भी सीरीज का प्रमुख हिस्सा हो सकते हैं।

Created On :   25 Aug 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story