अपकमिंग फिल्म: टेक्नोलॉजी के दीवाने परम से लेकर मिट्टी की खुशबू वाली सुंदरी तक, दिनेश विजन ने बताया क्यों सिद्धार्थ और जाह्नवी हैं परफेक्ट जोड़ी

टेक्नोलॉजी के दीवाने परम से लेकर मिट्टी की खुशबू वाली सुंदरी तक, दिनेश विजन ने बताया क्यों सिद्धार्थ और जाह्नवी हैं परफेक्ट जोड़ी
  • टेक्नोलॉजी के दीवाने परम से लेकर मिट्टी की खुशबू वाली सुंदरी तक
  • दिनेश विजन ने बताया क्यों सिद्धार्थ और जाह्नवी हैं परफेक्ट जोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने परम सुंदरी के पीछे का आइडिया शेयर करते हुए कहा कि ये फिल्म कल्चर में जड़ें जमाए हुए है, फिर भी आज के नौजवानों के लिए पूरी तरह से relevant है।

विजन बोले –

“परम सुंदरी सिर्फ cross-cultural कहानी ही नहीं है, बल्कि एक ऐसी थीम को छूती है जो आज के युवाओं की लाइफ का हिस्सा बन चुकी है। परम ऐसा लड़का है जो टेक्नोलॉजी और apps पर पूरा भरोसा करता है।“

वो आगे जोड़ते हैं –

“हमारी सुंदरी एक ऐसी दुनिया से आती है जहाँ टेक का असर ज़्यादा नहीं है। इंडिया में अभी भी कई जगहें हैं जहाँ ज़िंदगी बेहद सिंपल है। यही contrast मुझे ये फिल्म बनाने के लिए excite कर गया।”

फिल्म की core theme है – आज के यंगस्टर्स हर छोटी-बड़ी चीज़ (खाना मंगाने से लेकर प्यार ढूँढने तक) apps पर depend रहते हैं, और इसी चक्कर में असली, organic रिश्तों की खूबसूरती मिस कर देते हैं। परम और सुंदरी की जुदा-जुदा दुनिया यही मैसेज देती है कि सबसे ज़्यादा भरोसा इंसान को अपनी instincts पर करना चाहिए।

कास्टिंग पर विजन बोले –

“सिड handsome लड़का है, लेकिन पिछले छह सालों से उसने rom-com नहीं की। और जाह्नवी, जो असल ज़िंदगी में सुंदरी जैसी ही है, उसने भी ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया। इन दोनों को साथ देखना बहुत interesting होगा।”

विजन ने ये भी बताया कि ये फिल्म Maddock Films की उस सोच का हिस्सा है जहाँ cross-cultural कहानियों को आज की audience के साथ जोड़ा जाता है।

परम सुंदरी हंसी-मज़ाक और रोमांस के साथ-साथ इंडिया की diverse cultures की झलक भी दिखाने का वादा करती है।

Created On :   25 Aug 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story