खड़े ट्रक को मेटाडोर ने मारी टक्कर, एक मृत

Matador hit a standing truck, one dead
खड़े ट्रक को मेटाडोर ने मारी टक्कर, एक मृत
नागपुर खड़े ट्रक को मेटाडोर ने मारी टक्कर, एक मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पारडी थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हुआ। कापसी पुलिया के पास एक ट्रक (क्रमांक एमएच 30 एबी 0067) किसी कारण से खराब होने के कारण खड़ा था। मेटाडोर क्रमांक (सीजी 15 सीवाई 2189) के चालक सुनील सोनवणे (50) गणपति नगर, जिला जलगांव निवासी ने इस खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौत हो गई। पारडी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। 
 

Created On :   27 Nov 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story