भोपाल - इंदौर मीडिया के बीच खेला गया सदभावना मैच, 46 रनों से जीता इंदौर

भोपाल - इंदौर मीडिया के बीच खेला गया सदभावना मैच, 46 रनों से जीता इंदौर
भोपाल - इंदौर मीडिया के बीच खेला गया सदभावना मैच, 46 रनों से जीता इंदौर
भोपाल - इंदौर मीडिया के बीच खेला गया सदभावना मैच, 46 रनों से जीता इंदौर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल और इंदौर के मीडियाकर्मियों के बीच टी-20 मैच शनिवार को खेला गया। राजधानी के ओल्ड कैंपियन मैदान पर ये मैच हुआ। इंदौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम की शुरुआत खराब रही और उंत तक शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी। भोपाल की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 111 रन पर ऑलआउट हो गई। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को 21 वीं सदभावना पत्रकार ट्रॉफी का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में इंदौर पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाए। इंदौर एकादश की ओर से राजकुमार ने 38, सौरभ ने 29, सुरेन्द्र ने 24 और अभिषेक ने 29 रनों का योगदान दिया। भोपाल की ओर से ललित कटारिया ने 3, मोहन, कप्तान इंद्रजीत और जीतू ने 1-1 विकेट लिया। जबकि एक खिलाड़ी को शशि शेखर ने रन आउट किया। रनों का पीछा करने उतरी भोपाल टीम 17.2 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। भोपाल की तरफ से मोहन दि्वेदी ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं पीसी रजक ने 23 और संजय शर्मा ने 13 रन बनाए। इंदौर की तरफ से राजकुमार ने तीन, नवीन व केतन ने 2-2 विकेट लिए। निलेश और सौरभ को 1-1 विकेट मिले। 

 



इन्हें चुना गया मैन ऑफ द मैच
राजकुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया। मोहन द्ववेदी को श्रेष्ठ बल्लेबाज और ललित कटारिया को श्रेष्ठ गेंदबाज का अवॉर्ड मिला।  मध्यप्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विजेश लूनावत ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मैच का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल चावला ने किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
 

Created On :   10 Feb 2018 11:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story