- Home
- /
- 7 हजार लाभार्थियों को बांटी जाएगी...
7 हजार लाभार्थियों को बांटी जाएगी सामग्री : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, सभी विधायकों ने लोकसेवा के कार्यों में निजी तौर पर ध्यान देना चाहिए। प्रशासन के सहयोग से सामग्री का वितरण सफलतापूर्वक करना चाहिए। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व अडिप योजना के तहत शहर में 28 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगांे को जरूरी सामग्री वितरित की गई। अगले चरण में जिले के 7 हजार लाभार्थियों को तहसील स्तर पर सामग्री का वितरण किया जाएगा। नागपुर फ्लाईंग क्लब के कार्यों की समीक्षा भी बैठक में हुई। केंद्रीय मंत्री गडकरी के निवास पर हुई बैठक में विधायक आशीष जायस्वाल, टेकचंद सावरकर, राजू पारवे, विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी प्रसन्ना बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर व जिला परिषद के सीईआे योगेश कुंभेजकर आदि उपस्थित थे।
वेकोलि की खिंचाई : केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, वेकोलि ने जनता दरबार लगाकर प्रकल्पग्रस्तांे की समस्याआें का निपटारा करना चाहिए। लोगों के कई प्रश्न व समस्याएं प्रलंबित हैैं। भू-संपादन, पुनर्वसन, क्षतिपूर्ति, प्रकल्प पीड़ितों को नौकरी आदि मुद्दों पर आज बैठक में चर्चा हुई। गडकरी ने वेकोलि की खिंचाई की। लोग जनप्रतिनिधि के पास आकर अपनी समस्या बताते हैं। पीड़ितांे के निवेदन वेकोलि को भेजे जाते हैं, लेकिन लोगों की समस्याआें का निपटारा जरूरत के हिसाब से होते हुए दिखाई नहीं देता। निपटारे की प्रक्रिया धीमी दिखाई देती है। हर पीड़ित की समस्या सुनकर उन्होंने तेजी से निपटारा करने को कहा। इस दौरान वेकोलि के सीएमडी मनोजकुमार, श्री संजयकुमार व प्रकल्प पीड़ितों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   15 Oct 2022 4:03 PM IST