- Home
- /
- माटुंगा देश का पहला ‘ लेडीज स्पेशल...
माटुंगा देश का पहला ‘ लेडीज स्पेशल ' रेलवे स्टेशन

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:18 AM IST
माटुंगा देश का पहला ‘ लेडीज स्पेशल ' रेलवे स्टेशन
डिजिटल डेस्क,मुंबई। महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए मध्य रेलवे ने उपनगर माटुंगा को देश का पहला 'लेडीज स्पेशल' स्टेशन बना दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिलाओं ने इस स्टेशन पर अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है।
स्टेशन पर कुल 30 महिला कर्मचारी तैनात हैं। इनमें 11 बुकिंग क्लर्क के पद पर, जबकि पांच आरपीएफ कर्मी और सात टिकट कलेक्टर हैं। ये सभी स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी की देखरेख में 24 घंटे रेलवे स्टेशन के सभी परिचालनों को संभाल रही हैं। खास बात यह है कि ममता ने जब 1992 में मध्य रेलवे में नौकरी शुरू की थी, तब वह मुंबई डिवीजन के किसी रेलवे स्टेशन की पहली महिला स्टेशन मास्टर थीं।
Created On :   17 July 2017 3:23 PM IST
Next Story