कैसिनो संचालक के हत्यारोपी के घर से मिला माउजर और दो जीवित कारतूस

Mauser and two live cartridges found in the house of the killer of the casino operator
कैसिनो संचालक के हत्यारोपी के घर से मिला माउजर और दो जीवित कारतूस
कैसिनो संचालक के हत्यारोपी के घर से मिला माउजर और दो जीवित कारतूस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा में कैसिनो संचालक के हत्यारोपी के घर से पुलिस को माउजर और 2 जीवित कारतूस मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले  20 जनवरी की रात करीब 9.45 बजे प्रशांत घोडेस्वार की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह कैसिनो संचालक था। इस मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों में प्रशांत का करीबी मित्र आनंद शिंदे (30), वार्ड नंबर-4 खापरखेड़ा निवासी के घर की पुलिस ने 27 जनवरी को तलाशी ली।

घर के बाथरूम में रखे गए सामान के ढेर के बीच में छिपाकर रखा गया 30 हजार रुपए का माउजर और 4 हजार रुपए के दो जीवित कारतूस मिले। पुलिस ने करीब  34 हजार रुपए का माल  आनंद शिंदे के घर से जब्त किया। पुलिस ने अब हत्या के इस प्रकरण में धारा  3,25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।  पुलिस अधीक्षक  राकेश ओला के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बागवान कन्हान विभाग, पीएसआई प्रीतम निमगडे, हवलदार उमेश ठाकरे, सिपाही वीरेंद्र नरड, राजू भोयर, नुमान शेख, महिला सिपाही प्रीति अहिरकर, स्वाति नागदिवे ने कार्रवाई में सहयोग किया। 
 

Created On :   28 Jan 2021 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story