जांच के नाम पर एक-एक व्यापारी से लिया मावा

Mawa taken from each trader in the name of investigation
जांच के नाम पर एक-एक व्यापारी से लिया मावा
बिना जांच के ही कर दिया नष्ट जांच के नाम पर एक-एक व्यापारी से लिया मावा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अन्न व औषधि विभाग की ओर से जांच के नाम पर एक-एक व्यापारी से 8 से 10 किलो मावा लिया गया। इसके बाद उन्होंने बिना जांच रिपोर्ट आए ही उसे नष्ट कर दिया। इससे व्यापारियों को नुकसान सहना पड़ा है। अन्न व औषधि विभाग का कहना है कि प्राथमिक तौर पर खराब पाए जाने वाले मावे को ही बिना रिपोर्ट आए नष्ट किया जा रहा है, जिसका अधिकार उन्हें है।  

20 किलो खोवा जब्त कर लिया गया
दिवाली को लेकर अन्न व औषधि विभाग द्वारा गत कुछ दिनों से खाद्य पदार्थों की लगातार जांच की जा रही है। इसमें खोवा के भी सैंपल लिए गए हैं, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग रहने के बावजूद व्यापारियों का खोवा नष्ट किया जा रहा है। इम्प्रेस माल परिसर में स्थित एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसकी दुकान से करीब 20 दिन पहले अन्न व औषधि विभाग के कुछ अधिकारियों ने सैंपल लिए थे। खोवा खट्टा होने की बात कहते हुए 20 किलो खोवा जब्त कर लिया गया, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। इसके बावजूद खोवा नष्ट कर दिया गया। इससे व्यापारी वर्ग नाराज है।

मिलावट का संदेह होने पर की कार्रवाई
अन्न व औषधि विभाग ने मंगलवार को उपरोक्त बाजार में कार्रवाई करते हुए एक दुकान से 19 किलो खोवा जब्त किया है। विभाग के अनुसार प्राथमिक जांच में खोवा मिलावटी होने की बात सामने आने पर ऐसा किया गया है। रिपोर्ट आने तक उसे फ्रीजर में रखा जाएगा।

कार्रवाई भी होगी
किसी भी पदार्थ को प्राथमिक तौर पर मिलावटी या खराब पाए जाने पर इसे नष्ट करने का अधिकार हमें है। उपरोक्त कार्रवाई में भी इसी तरह खोवे को गंदी जगह रखा होने या बदबूदार होने पर नष्ट किया गया है। इसे बाजार में बेचने के लिए नहीं भेजा जा सकता है। इसकी रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी।  अभय देशपांडे, सहायक आयुक्त, अन्न व औषधि विभाग नागपुर
 

Created On :   5 Nov 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story