अवैध लॉटरी-सट्टा रोकने बनेगा कानून! अचल चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज 

may be Law to prevent against illegal lottery-betting in maharashtra
अवैध लॉटरी-सट्टा रोकने बनेगा कानून! अचल चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज 
अवैध लॉटरी-सट्टा रोकने बनेगा कानून! अचल चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में अवैध तरीके चलाई जा रही से ऑनलाइन लॉटरी और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाने के बारे में सकारात्मक विचार करेगी। विधान परिषद में प्रदेश के गृह राज्य मंत्री रणजीत पाटील ने यह आश्वासन दिया। पाटील ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी चलाने वालों कि नजर लोगों के क्रेडिट कार्ड पर रहती है। इसलिए सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए आईटी से जुड़ा कानून बनाने पर विचार करेगी।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठा मुद्दा
सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से गेम किंग इंडिया नाम से ऑनलाइन सट्टा चलाने का मुद्दा उठाया था। इस पर पाटील ने कहा कि गेम किंग इंडिया कंपनी की वेबसाइट को तत्काल बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिक अचल चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बच्चों के वीडियो पार्लर की दुकान के बहाने ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा खेलने के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस दौरान विपक्ष के नेता मुंडे कंपनी के मालिक अचल चौरसिया की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। मुंडे ने कहा कि चौरसिया को पुलिस बचा रही है।

Created On :   20 March 2018 12:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story