- Home
- /
- मायावती ने खाली किया सरकारी बंगला,...
मायावती ने खाली किया सरकारी बंगला, बोली-बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपना सरकारी बंगला छोड़ दिया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर सरकारी ताकत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मीडिया से बात करने के बाद मायावती ने बंगले का चार्ज राज्य संपत्ति विभाग को दे दिया। अब उन्होंने अपने दूसरे आवास 9 मॉल एवेन्यू जाने का फैसला किया है।
बंगला छोड़ने के बाद बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 13 मॉल एवेन्यू कांशीराम की याद में बनाया गया था। उन्होंने कहा, "मैंने बंगला खाली कर दिया है। बीजेपी हार से ध्यान भटकाने के लिए मेरे खिलाफ साजिश कर रही है। बीजेपी ने सरकारी ताकत का दुरुपयोग किया है और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।"
Lucknow: BSP Chief Mayawati shifts to her new residence at 9 Mall Avenue after vacating her govt bungalow in compliance with Supreme Court"s order. pic.twitter.com/jFg1i5g5pL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2018
मायावती ने कहा, "13 ए मॉल एवेन्यू कांशीराम विश्राम स्थल है और इसे 2011 में शासनादेश के तहत विश्राम स्थल बनाया गया था। इस बंगले का छोटा सा हिस्सा मुझे आवंटित था जिसे मैं खाली कर रही हूं।" उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि सरकार कांशीराम स्मारक का रखरखाव करे। बंगला ना खाली करने के आरोप पूरी तरह गलत हैं और यहां कांशीराम के साथ मेरी प्रतिमा भी लगी है, उनके रखरखाव की जिम्मेदारी सरकार की है।" प्रेस वार्ता के बाद मायावती ने बंगले का चार्ज राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दिया और 9 मॉल एवेन्यू शिफ्ट हो गईं।
Created On :   2 Jun 2018 10:03 PM IST