मेयो-मेडिकल में स्नातकोत्तर की 17 सीटें बढ़ी

Mayo postgraduate postgraduate seats increased by 17
मेयो-मेडिकल में स्नातकोत्तर की 17 सीटें बढ़ी
मेयो-मेडिकल में स्नातकोत्तर की 17 सीटें बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल हब के नाम से पहचाने वाले नागपुर में नित नई सुविधाएं जुटती जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पहली बार शहर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में मनोरोग चिकित्सा विभाग में एक साथ 4 स्नातकोत्तर (पीजी) की सीटों को बढ़ाया गया है। इतना ही नहीं शहर के दोनों मेडिकल कॉलेजों में कुल 17 सीटें बढ़ाई गई हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) के दो विभाग में 12 सीट बढ़ाने का पत्र पहुंचा तो वहीं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में 7 सीट बढ़ाने का पत्र पहुंचा। विशेष बात यह है कि मेडिकल में मनोरोग चिकित्सा विभाग में 4 सीट बढ़ाने का पत्र पहुंचने से एक बढ़ी उपलब्धि मेडिकल के नाम जुड़ गई। मेडिकल प्रशासन इसके लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था, वहीं मेयो भी काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहा है हालांकि अभी तक मनोरोग चिकित्सा विभाग में कोई सीट नहीं बढ़ाई गई। मेयो-मेडिकल में सीट बढ़ाने को लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संचालनालय (डीएमईआर) के स्तर पर काफी समय से प्रयास किए जा रहे है जिसके परिणाम शनिवार को देखने को मिले। 2020 में बढ़ाई गई सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।

यह है स्थिति
सुपर में बढ़ी 3 सीट

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 3 सीट बढ़ाई गईं। कार्डियोलॉजी विभाग में 2 सीट पहले से थीं और 2 बढ़ने से अब वहां 4 सीट हो गई हैं। वहीं गेस्ट्रोएंट्रोरोलॉजी विभाग में 1 सीट पहले से थी 1 सीट और बढ़ने से अब वहां 2 सीट हो गईं हैं।

मेडिकल में बढ़ी 4 सीट
मेडिकल के मनोरोग चिकित्सा विभाग में पहली बार 4 सीटों को बढ़ाया गया। इसके पहले मेडिकल और सुपर में कुल मिलाकर 189 स्नातकोत्तर की सीट थी, 7 सीट बढ़ने से अब कुल 196 सीट हो गईं।

मेयो में बढ़ी 12 सीट
मेयो में 12 सीट बढ़ाई गईं। सर्जरी विभाग में 5 सीट थी और 7 सीट बढ़ने से अब सर्जरी विभाग में कुल 12 सीट हो गईं। वहीं एनेस्थिसिया विभाग में पहले 5 सीट थी और 5 सीट बढ़ने से अब एनेस्थिसिया में कुल 10 सीट हो गईं। पहले मेयो में स्नातकोत्तर की 95 सीट थी जो अब बढ़कर 107 हो गईं।

Created On :   15 Feb 2020 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story