फिर से "लाड़ली लक्ष्मी' योजना शुरू करने के महापौर ने दिए निर्देश दिए

Mayor gave instructions to start Ladli Laxmi scheme again
फिर से "लाड़ली लक्ष्मी' योजना शुरू करने के महापौर ने दिए निर्देश दिए
फिर से "लाड़ली लक्ष्मी' योजना शुरू करने के महापौर ने दिए निर्देश दिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गरीबी रेखा के नीचे बसर कर रहे परिवार की लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली लाड़ली लक्ष्मी बीमा योजना बंद करने से मनपा की आमसभा में सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। महापौर दयाशंकर तिवारी ने फिर से इस योजना को चालू करने के निर्देश दिए। तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंढे ने इसे बंद कर दिया था।

प्रशासन से मांगा जवाब 
भाजपा प्रतोद दिव्या धुरडे ने मनपा की ऑनलाइन सभा में यह प्रश्न उपस्थित किया। उन्होंने इस योजना को बंद करने का प्रशासन से जवाब मांगा। प्रशासन की ओर से जवाब में बताया गया कि लाभार्थियों को कम आैर संबंधित एजेंसी का ज्यादा लाभ होने का हवाला देकर तत्कालीन आयुक्त ने योजना बंद कर दी। प्रशासन के जवाब से नगरसेवक और महापौर का समाधान नहीं हुआ। योजना का अध्ययन किए बिना योजना बंद किए जाने का आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कबूल किया। महापौर ने इसे पूर्ववत चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक वैकल्पिक योजना को सदन की अनुमति नहीं मिलती, तब तक उसे तत्काल चालू रखें। 

वर्ष 2012 में शुरू की गई थी
विद्यमान महापौर वर्ष 2012 में स्थायी समिति सभापति थे। उन्हीं के कार्यकाल में यह योजना लाई गई थी। शुरुआत में 3 वर्ष के लिए योजना शुरू करने के प्रस्ताव को स्थायी समिति ने मंजूरी दी थी। इस योजना के लिए एजेंट नियुक्ति का प्रश्न भी हल किया गया। बजट में निधि का प्रावधान किया गया। लाभार्थियों का अच्छा प्रतिसाद मिला। 

ऐसी थी व्यवस्था
इस योजना में शून्य से 1 आयु की लड़कियों काे लाभ देने का तय हुआ। मनपा की ओर से पहली वार्षिक किस्त 3645 रुपए और आगे के 19 वर्ष तक वार्षिक किस्त 3579 दिया जाना था। लड़की के 20 वर्ष उम्र तक योजना की किस्त भरने का प्रावधान किया गया। 
आगे के पांच वर्ष किस्त भरने की आवश्यकता नहीं है। उम्र के 20 और 25 वर्ष बाद उसके खाते में 1 लाख, 98 हजार 750 रुपए जमा करने की योजना थी। योजना के अनुबंध में एजेंट को एक हजार रुपए प्रति लाभार्थी मिलना अपेक्षित है। 
अगस्त 2020 से योजना की किस्त नहीं भरे जाने पर बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। महापौर ने अब तक मनपा को प्राप्त आवेदनों का निपटारा कर लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश दिए।
 

Created On :   19 Feb 2021 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story