- Home
- /
- मेयर पहुंची जनता के द्वार, जनता ने...
मेयर पहुंची जनता के द्वार, जनता ने बताया यहां है समस्याओं का अंबार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयर जैसे ही जनता के बीच पहुंची जनता ने समस्याओं की पूरी फेहरिस्त बता दी। एक-दो नहीं अनगिनत समस्याओं का अंबार लगा होने की बात बताई। बता दें "महापौर आपके द्वार" अभियान के तहत जैसे-जैसे महापौर नंदा जिचकार का कारवां पहुंच रहा है, नागरिकों की शिकायतों का पिटारा भी खुलने लगा। इससे प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। अतिक्रमण, नाले की सफाई, गंदे पानी की समस्या पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। मूलभूत सुविधाएं आम जनता का अधिकार है, नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी नहीं चलेगी। आसीनगर जोन के प्रभाग 2 व 3 में बुधवार को महापौर निरीक्षण करने पहुंची थीं। उनके साथ स्वास्थ्य समिति सभापति मनोज चापले, विजय झलके, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, मनोज सांगोले, दिनेश यादव, परसराम मानवटकर, गोपीचंद कुमरे, नगरसेविका नेहा निकोसे, नसीम बानो इब्राहिम खान, सहायक आयुक्त विजय हुमने, आसी नगर जोन सहायक आयुक्त गणेश राठोड़ आदि अधिकारी उपस्थित थे।
इन क्षेत्रों का किया दौरा
आसी नगर जोन के रिपब्लिकन नगर, वरपाखड़ नगर, मिसाल ले-आउट, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कालोनी, सहयोग नगर, सुगत नगर, बाबा दीपसिंह नगर, नारी गांव, पीली नदी, दीक्षित नगर, संतोष नगर, भन्ते आनंद कौशल्यायन नगर, उप्पलवाड़ी, भीमवाड़ी, शिवाजी नगर, गरीब नवाज नगर, वनदेवी नगर आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों समस्याएं जानी गई।
कनक पर कार्रवाई करें
जनता ने शिकायत की कि कनक रिसोर्स कंपनी की गाड़ी नहीं आती है। इस पर महापौर ने कनक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जोन में टैंकर से पानी सप्लाई होता है। कुएं से पानी निकलना बंद हो गया है और लोग उसमें कचरा डाल रहे हैं। इस पर महापौर ने कुएं की सफाई और कचरा डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। दीपिसंह नगर में गुरुद्वारे के आगे 500 मीटर का रास्ता है।
बारिश में होता है नुकसान
नारी बस्ती के पास पीली नदी के कारण बारिश में नागरिकों का नुकसान होता है। नदी के मुहाने पर बस्ती है, लेकिन सुरक्षा दीवार न होने से बस्ती में पानी भर जाता है। जानवर बहने के साथ ही जान जाने का डर बना रहता है। महापौर ने निर्देश दिए कि सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव बनाए। न्यू दीक्षित नगर में एक अपार्टमेंट गंदा पानी भर जाता है।
आसी नगर जोन में जनता दरबार 10 को
मनपा क्षेत्र के जोन व प्रभाग की समस्याओं को सुनकर उन पर निर्णय लेना और समस्याअों को सुलझाने के लिए आसीनगर जोन में 10 दिसंबर को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार में समस्या रखने के लिए पूर्व में ही आसीनगर जोन में लिखित शिकायत देनी होगी।
Created On :   6 Dec 2018 1:11 PM IST