- Home
- /
- जनवरी में महापौर संदीप जोशी का पूरा...
जनवरी में महापौर संदीप जोशी का पूरा होगा कार्यकाल, तिवारी संभालेंगे कमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पार्टी द्वारा तय सवा-सवा साल के महापौर पद का कार्यकाल संदीप जोशी जनवरी 2021 में पूरा कर रहे हैं। इसके बाद नए महापौर का प्रस्ताव अगले महीने सभागृह में लाया जाएगा। इस अनुसार वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी को सवा साल के लिए महापौर पद की कमान सौंपी जाएगी। महापौर संदीप जोशी के इस्तीफे के बाद तिवारी के नाम का प्रस्ताव विधिवत सभागृह में रखा जाएगा।
दोनों ने किया था दावा
पूर्व महापौर नंदाताई जिचकार को तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल मिला था। उनका कार्यकाल बढ़ाकर सितंबर से नवंबर तक किया गया था। नवंबर में उनका कार्यकाल खत्म हुआ। नए महापौर चयन को लेकर भाजपा में मतभेद उभरे थे। संदीप जोशी और दयाशंकर तिवारी ने इसके लिए दावा किया था। ऐसे में महापौर पद को लेकर पार्टी में समझौता हुआ था। समझौते अनुसार, अगले ढाई साल में दो महापौर देने का निर्णय हुआ था। इसकी घोषणा करते हुए शहर भाजपा अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके ने संदीप जोशी व दयाशंकर तिवारी को सवा-सवा साल के लिए महापौर पद देने की घोषणा की थी।
54वें महापौर होंगे
दयाशंकर तिवारी शहर के 54वें महापौर के रूप में पदभार संभालेंगे। हालांकि इसके लिए तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। महापौर संदीप जोशी को पहले इस्तीफा देना होगा। इसके बाद समिति विभाग द्वारा नए महापौर के चयन के लिए सभागृह को प्रस्ताव भेजा जाएगा। महापौर पद पर संदीप जोशी के लिए वोटिंग हुई थी, लेकिन अब सभागृह में सिर्फ तिवारी के नाम का प्रस्ताव आएगा। इसमें किसी तरह की चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी।
जोशी के इस्तीफे की चलती रही चर्चा
स्नातक चुनाव में हार के बाद अब सोमवार को महापौर जोशी के इस्तीफे की चर्चा दिन भर चलती रही। पार्टी के वरिष्ठ नेता के नाम का हवाला देकर यह चर्चा जंगल में आग की तरह फैली। दावा यह भी किया गया कि दो दिन पहले ही उन्होंने इस्तीफा दिया और अभी शहर के बाहर हैं। शहर में आने पर यह घोषणा की जाएगी। इन खबरों को लेकर पार्टी के नेता भी परेशान रहे। पार्टी पदाधिकारी से लेकर नगरसेवक तक सबके फोन दिन भर घनघनाते रहे। शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके और मनपा में सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव ने इन खबरों का खंडन किया। दटके और जाधव ने कहा कि महापौर संदीप जोशी ने इस्तीफा नहीं दिया है। वे अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। कौन यह खबर फैला रहा है, नहीं पता।
अगले महीने आएगा प्रस्ताव
पिछले वर्ष सवा-सवा साल के लिए महापौर पद की घोषणा की गई थी। इस अनुसार नया महापौर होगा। इसके लिए सभागृह में प्रस्ताव आएगा। 20 दिसंबर को सभागृह है, लेकिन इस सभागृह में यह प्रस्ताव आना संभव नहीं है। अगले सभागृह में प्रस्ताव रखा जाएगा। - संदीप जाधव, सत्तापक्ष नेता, मनपा
Created On :   8 Dec 2020 11:35 AM IST