कोरोना से एमबीए के छात्र की मौत, घर में अकेला था

MBA student dies from Corona, was alone at home
कोरोना से एमबीए के छात्र की मौत, घर में अकेला था
कोरोना से एमबीए के छात्र की मौत, घर में अकेला था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोनेगांव क्षेत्र के भेंडे ले-आउट इलाके में रहनेवाले 22 वर्षीय संकेत हांडा  नामक छात्र की कोरोना से मौत हो गई। मृतक संकेत के माता-पिता ओडिशा  में रहते हैं। संकेत का भेंडे ले-आउट में खुद का घर है। वह नागपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी।  29 अप्रैल को जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव निकला। उसका उपचार शुरू था। बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उसकी मां ने उसे फोन किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर उसकी मां ने नागपुर के एक रिश्तेदार को फोन किया। रिश्तेदार ने उसके घर पर जाकर देखा, तो सभी खिड़की दरवाजे  बंद थे। रिश्तेदार ने किसी तरह से खिडकी के अंदर से झांककर देखा तो संकेत पलंग पर पड़ा था। घटना की जानकारी सोनेगांव पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा खोला, तो संकेत मृत पड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है।
 

Created On :   7 May 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story