खसरे से एक माह में हो चुकी है 15 बच्चों की मौत

Measles has killed 15 children in a month
 खसरे से एक माह में हो चुकी है 15 बच्चों की मौत
खसरे से निपटने शुरु हो घर-घर टीकाकरण अभियान  खसरे से एक माह में हो चुकी है 15 बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राज्य में खसरे के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। पत्र में सांसद चतुर्वेदी ने मांग की है कि राज्य में घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है वर्तमान में खसरे के मामले तेजी से बढ रहे हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए प्रभावी नीति की जरुरत है। जिससे बच्चों की जान बचाई जा सके। सांसद ने कहा कि राज्य में खसरे के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग के सचिव का तबादला चिंताजनक है।
पत्र में सांसद चतुर्वेंदी ने मुख्यमंत्री शिंदे से शीघ्रता से खसरे का प्रकोप रोकने के लिए तुरंत जरुरी कदम उठाने की मांग की है।क्योंकि एक माह में खसरे के चलते करीब15 बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहाकि कोरोना काल में जैसे महाविकास आघाडी सरकार ने कोरोना मरीजों को लेकर एक डैशबोर्ड बनाया था। ऐसा ही डैसबोर्ड मौजूदा सरकार को भी बनानाचाहिए। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश की जनता को खसरे की स्थिति के नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देनी चाहिए। पत्र में सांसद चतुर्वेदी ने कहा है कि खसरे की स्थिति का जायजा लेने के लिए भले ही केंद्र सरकार की टीम ने यहां का दौरा किया है लेकिन खसरे के नियंत्रण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को लागू करने की रफ्तार काफी धीमी है। खसरे के प्रकोप के चलते महाराष्ट्र में लाखों बच्चों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। इसलिए खसरे के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाने की जरुरत है।
 

Created On :   3 Dec 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story