- Home
- /
- गोमांस की जांच करेगी 'मीट डिटेक्शन...
गोमांस की जांच करेगी 'मीट डिटेक्शन किट'

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:43 AM IST
गोमांस की जांच करेगी 'मीट डिटेक्शन किट'
डिजिटल डेस्क,मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस को जल्द ही मीट डिटेक्शन किट (मांस की जांच करने वाली मशीन) दी जायेगी। इसके जरिए 30 मिनट में यह पता लगाया जा सकेगा कि पकड़ा गया मांस गाय का है या किसी और जानवर का। गोमांस की पहचान करने के लिए कुल 45 किट मंगाई गई है। जो अगले महीने से पुलिस को सौंप दी जायेगी।
फिलहाल पुलिस शिकायत मिलने के बाद मांस जब्त कर उसका नमूना डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) भेजती है। इससे इससे एफआईआर और दूसरी कानूनी कार्रवाई में देरी होती थी। एफएसएल के डायरेक्टर कृष्ण कुलकर्णी के ने बताया कि किट मिलने के बाद पुलिस को कई दिनों तक डीएनए रिपोर्ट का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले चरण में 45 फॉरेंसिक गाड़ियों को किट दी जाएगी। एक किट की कीमत आठ हजार रुपए हैं।
Created On :   8 July 2017 3:05 PM IST
Next Story