- Home
- /
- शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल काॅलेज, पूरक...
शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल काॅलेज, पूरक ऑक्सीजन प्लांट भी बन रहा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी बहुल और विकास से वंचित गड़चिरोली जिले की भाैगोलिक परिस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर यहां मेडिकल काॅलेज आरंभ करने के प्रयास जारी है। इन प्रयासों को जल्द ही सफलता मिलने के आसार होकर जिले में यथाशीघ्र मेडिकल कालेज आरंभ होगा। यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य के नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी।
गोंडवाना वििव के दीक्षांत समारोह के बाद जिला अस्पताल के विभिन्न प्रकल्पों का लोकार्पण करने के बाद पालकमंत्री शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि, जिले में पूरक ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो रहा है। इससे गड़चिरोली जिला ऑक्सीजन के लिए स्वयंपूर्ण हो रहा है। आलापल्ली-सिरोंचा महामार्ग के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से चर्चा की गयी है।
Created On :   13 Oct 2021 1:38 PM IST












