- Home
- /
- मेडिकल का मेन गेट आम लोगों के लिए...
मेडिकल का मेन गेट आम लोगों के लिए हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में मेडिकल से वाहन चोरी होना, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या करने जैसी घटनाओं के कारण सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न निर्माण होने लगे हैं। इसको देखते हुए मेडिकल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मुख्य प्रवेश द्वार को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
मरीजों और उनके रिश्तेदारों का आवागमन हो सकेगा। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में वैद्यकीय अधिकारी, निवासी डॉक्टर के वाहन चोरी होने के अनेक मामले सामने आए हैं। हर दिन मेडिकल में 15 से 20 हजार लोग आते-जाते हैं। ऐसे में इन घटनाओं पर अंकुश लगाना मेडिकल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यह निर्णय लेने की बात कही जा रही है।
ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था
मेडिकल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को तत्काल छोड़ा जाता है, लेकिन साथ आने वालों पर नियंत्रण रखा जाता है। फिलहाल सभी के लिए सुरपर स्पेशलिटी से राजाबाक्षा आम रास्ता होने से सभी यहां से आना-जाना करते हैं। अब सुपर से आने वालों को मेडिकल के प्रवेश द्वारा पर रोका जाएगा। मेडिकल का मुख्य प्रवेश द्वार बंद किया गया है, जिस कारण राजाबाक्षा के सामने के एक ही प्रवेश द्वारा से मरीज, रिश्तेदारों को मेडिकल में प्रवेश मिलेगा।
Created On :   22 Jun 2021 3:15 PM IST