- Home
- /
- स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी जाए...
स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी जाए जब्त मेडिकल से जुड़ी चीजें-HC

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जब्त किए गए हैंड सैनिटाइजर, पीपीई किट व मास्क को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह जवाब पुणे निवासी व पूर्व विधान परिषद सदस्य मोहन जोशी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद मांगा है। याचिका में कहा गया है कि कालाबाजारी के उद्देश्य से कुछ लोगों ने अनुचित तरीके से ग्लब्स, मास्क व हैंड सैनिटाइजर को संग्रहित किया था। याचिका में ऐसी कई घटनाओं का ज़िक्र किया गया है जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हैंडसैनिटाइजर व मास्क सहित कई चीजों को बडे पैमाने पर जब्त किया गया है। याचिका में कहा गया है कि जब्त किए गए हैंडसैनिटाइजर, मास्क व ग्लब्स को स्वास्थ्यकर्मियों में वितरित करने का निर्देश दिया जाए ताकि जब्त की गई सामग्री का समय पर उपयोग किया जा सके। क्योंकि इस समय कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट, हैंडसैनिटाइजर व मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत है। सोमवार को यह याचिका न्यायमूर्ति बी पी कुलाबावाला के सामने सुनवाई के लिए आयी। याचिका पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति ने सरकार से जब्त की सामग्री का ब्यौरा मांगा औऱ याचिका में की गई मांग को लेकर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।
Created On :   4 May 2020 10:09 PM IST