हफ्ताखोर से दहशत में थे मेडिकल के अधिकारी और कर्मचारी

Medical officers and employees were in panic due to weeknight
हफ्ताखोर से दहशत में थे मेडिकल के अधिकारी और कर्मचारी
हफ्ताखोर से दहशत में थे मेडिकल के अधिकारी और कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कामठी के बदमाश रंजीत सफेलकर के साथ राजघराने के एक व्यक्ति की फोटो बंडू सहारे के पास होने के दम पर उन्हें ब्लैकमेल करनेवाले आरोपी त्रिशरण ऊर्फ बंडू शंकरराव सहारे (50) को अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हफ्ता विरोधी पुलिस दस्ता अब उसके अपराधों का कच्चा चिट्ठा खोलेगी। त्रिशरण सदोदय पैलेस कामठी रोड, गड्डीगोदाम का निवासी है। आरोपी के खिलाफ तहसील थाने में हफ्ताखोरी का मामला दर्ज किया गया है। 

अस्पताल में तूती बोलती थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण की जांच अपराध शाखा पुलिस करेगी। बंडू के इसके पहले भी कई कारनामे सामने आ चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि किसी समय बंडू सहारे की मेडिकल अस्पताल में तूती बोलती थी। मेडिकल अस्पताल के एक पूर्व अधिष्ठाता के साथ उसकी बेहद नजदीकी को देखकर कई लोग उसके सामने आने से कतराते थे। जब बंडू सहारे मेडिकल में पहुंच जाता था तो वहां के कई अधिकारी, कर्मचारी दहशत में आ जाया करते थे। आलम यह था कि मेडिकल के कई अधिकारी, कर्मचारी उसके सामने हाथ बांधकर खड़े हो जाते थे। उसने मेडिकल में भी अपना काफी दबदबा कायम कर रखा था। बंडू के कारनामों को जानने के लिए पुलिस भी उत्सुक हो रही है। यह कई नेताओं का करीबी रहा है। उनके दम पर भी वसूली की बातें सामने आ रही हैं।

रेलवे से बर्खास्त हो चुका है
बंडू सहारे के अपराधों के कारण उसे रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया था। उसने रेलवे की को-ऑपरेटिव सोसाइटी में घपलेबाजी की। उसके कारनामे उजागर होते ही उस समय रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी भी सकते में आ गए थे। बंडू सहारे ने जब राजनीति में कदम रखा, तो कुछ ही समय में कई नेताओं का चहेता बन गया। इसकी ब्लैकमेल करने की आदत ने उसे कई नेताओं से दूर कर दिया। 3 जून को आरोपी की पुलिस रिमांड समाप्त हो रही है। बंडू सहारे को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 

राजघराने से मांग रहा था 3 लाख
बंडू सहारे ने राजघराने के सदस्य को ब्लैकमेल करते हुए 3 लाख रुपए की मांग कर रहा था। बाद में वह 2 लाख रुपए लेने को राजी हो गया। उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर राजघराने के उस व्यक्ति ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के पास  शिकायत की। पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त गजानन राजमाने को मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। राजमाने के मार्गदर्शन में मामले की छानबीन करने के बाद बंडू सहारे को एक लाख रुपए देने का वादा पीड़ित ने किया। यह रकम उसने लेकर सीए रोड पर मेयो अस्पताल चौक के पास बुलाया। बंडू कोे एक लाख की रकम  लेते ही वहां जाल बिछाकर बैठा अपराध शाखा पुलिस विभाग का हफ्ता वसूली विरोधी दस्ता धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी के  वाइस का भी सैंपल लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में हफ्ता वसूली विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक विशाल काले ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की। 

 
 

Created On :   3 Jun 2021 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story