- Home
- /
- वेतन न मिलने पर वैद्यकीय अधिकारी...
वेतन न मिलने पर वैद्यकीय अधिकारी संगठन ने असहयोग आंदोलन छेड़ने की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, वरुड़(अमरावती)। जिले के वैद्यकीय अधिकारियों का वेतन न होने से महाराष्ट्र राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी संगठन ने असहयोग आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में जिला परिाद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रनमले को महाराष्ट्र राजपत्रित वैद्यकीय अधिकारी संगठन ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग आस्थापना अंतर्गत कार्यरत प्रथम व द्वितीय श्रेणी के वैद्यकीय अधिकारियों का पिछले चार से पांच माह का अभी तक वेतन नहीं हुआ है। वेतन के अभाव में वैद्यकीय अधिकारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे है और उनकी मानसिकता विचलित हो रही है। साथ ही वेतन के अभाव में तीव्र असंतोष व्याप्त है।
संगठन द्वारा इसके पूर्व भी ज्ञापन सौंपे गए है और परिस्थिति की जानकारी देकर अनेक बार चर्चा भी की गई है। लेकिन वेतन की मांग अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। इस कारण जब तक बकाया वेतन अदा नहीं किया जाता तब तक वैद्यकीय अधिकारियों द्वारा सभी शासकीय सभा, प्रशिक्षण, रिपोर्ट तथा 18 अप्रैल से शुरू होनेवाले मेलघाट जोन सर्वेक्षण, स्वास्थ्य शिविर पर बहिष्कार डालने क निर्णय लिया है। आगामी कुछ दिनों में वेतन बाबत कोई हल न निकला तो आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र सिरसाठ, डॉ. अमोल देशमुख, डॉ. रवि बारस्कर, डॉ. धनंजय साऊरकर, डॉ. रोशन खोरगडे, डॉ. श्रीकांत झापर्डे, डॉ. प्रवीण खराटे, डॉ. हेमंत महाजन, डॉ. प्रमोद पोतदार, डॉ. महेश जयस्वाल, डॉ. सचिन गोले, डॉ. रवींद्र कोंबे, डॉ. शशीकांत पवार, डॉ. अश्वीन जनईकर, डॉ. विक्रंात कुलमेथे, डॉ. जितेंद्र राजकुमार, डॉ. दीपक सारथी, डॉ. अक्षय ठाकरे सहित अन्य डाॅक्टरों ने दिया।
Created On :   12 April 2022 2:54 PM IST