- Home
- /
- मेडिकल व्यवसायी की नकाबपोशों ने की...
मेडिकल व्यवसायी की नकाबपोशों ने की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दुकान बंद कर बहू और बेटे के साथ घर जा रहे व्यवसायी पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने गले पर चाकू से हमला कर दिया। उपचार दौरान उमेश कोल्हे की मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना मंगलवार रात 10 बजे के दौरान एसबीआई बैंक के समीप घंटाघर परिसर में हुई। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने के कारण हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस के अलग-अलग दस्ते आरोपियों की तलाश करने में सरगर्मी से जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक उमेश प्रह्लादराव कोल्हे (57, घनश्याम नगर) की काेतवाली थाना क्षेत्र में प्रभात चौक स्थित द अमित मेडिकल नामक दुकान है। मंगलवार रात 10 बजे वह दुकान बंद कर इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह घंटाघर मार्ग से जा रहे थे।
इस दौरान उनके पीछे दोपहिया पर उनका बेटा और बहू भी मौजूद थे। जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास उमेश की गाड़ी पहुंची तो वहां पहले से डेरा डाले तीन नकाबपोश आरोपियों ने उमेश की गाड़ी रोकी और चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। घटना देखकर घबराए बेटे और बहू ने चीख-पुकार मचाई तो आरोपी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। आस-पास के कुछ लोग तथा घुमंतुओं ने आरोपी को भागते हुए देखा। गर्दन पर गहरा घाव होने से खून से लथपथ व्यवसायी नीचे गिर पड़ा। पास में खड़े कुछ लोगों ने तत्काल पास के ही एक निजी अस्पताल में जख्मी हालात में करवाया। लेकिन खून अधिक मात्रा में बह जाने से उमेश कोल्हे की उपचार दौरान मौत हो गई। हत्या की घटना उजागर होते ही कोतवाली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी भागते नजर आए। घटना की गंभीरता को देखकर पुलिस आयुक्त डाॅ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस निरीक्षक नीलिमा आरज ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   23 Jun 2022 2:45 PM IST