मेड़ीगड्डा प्रभावितों का अनशन , बाल दिवस पर बच्चों ने संभाला मोर्चा

Medigadda affected people go on hunger strike, children take charge on Childrens Day
मेड़ीगड्डा प्रभावितों का अनशन , बाल दिवस पर बच्चों ने संभाला मोर्चा
गड़चिरोली मेड़ीगड्डा प्रभावितों का अनशन , बाल दिवस पर बच्चों ने संभाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)।  14 नवंबर को समूचे देशभर में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बालक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस समय देश के उज्वल भविष्य कहलाने वाले बालकों का सत्कार भी किया गया। लेकिन इसी दिन अपनी जमीन के हक के लिए मेड़ीगड्डा प्रभावित किसानों के बालकों ने श्रृंखलाबद्ध अनशन में हिस्सा लेकर किसानों की आवाज को बुलंद करने का कार्य किया है। नुकसानग्रस्त किसानों के नन्हें चार बालकों ने अनशन में हिस्सा लेकर सरकार व प्रशासन से नुकसान मुआवजे की मांग की है। बता दें कि, गोदावरी नदी पर तेलंगाना सरकार ने मेड़ीगड्डा नामक बांध का निर्माण किया। इस बांध के  कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों को भूमिहिन होना पड़ा। तेलंगाना सरकार ने संबंधित किसानों की भूमि अधिग्रहित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन पिछले तीन वर्ष से यह प्रक्रिया अधर में लटकी पड़ी है। बारिश के दिनों में बांध का बैक वॉटर खेतों में समां जाने से किसान अपनी भूमि में खेती भी नहीं कर पा रहे हंै। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग  काे लेकर पिछले आठ दिनों से मेड़ीगड्डा प्रभावित किसान यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष श्रृंखलाबद्ध अनशन में बैठे हंै। जिला प्रशासन ने जिले में जमावबंदी आदेश लागू करने से चार अनशनकर्ता अनशन में बैठ रहे हैं। सोमवार को समूचे देशभर में बालक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन अपनी भूमि का मुआवजा पाने के लिए मेड़ीगड्डा पीड़ित किसानों के बच्चों ने अनशन का मोर्चा संभाला। सोमवार को कक्षा 10वीं में शिक्षारत शांति रंगुवार, साक्षी रंगुवार, लोकेश रंगुवार और 9वीं मेंे िशक्षारत वनश्री रंगुवार ने अनशन किया। बच्चों ने अपने अनशन के माध्यम से सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की। 

Created On :   15 Nov 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story