वन्यजीवों के संवर्धन के लिए हुई बैठक, पशु चिकित्सक भी पहुंचे

Meeting held for the promotion of wildlife, Veterinarian also arrived
वन्यजीवों के संवर्धन के लिए हुई बैठक, पशु चिकित्सक भी पहुंचे
राज्य में बुरी है जू की हालत वन्यजीवों के संवर्धन के लिए हुई बैठक, पशु चिकित्सक भी पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक राज्य के चिड़ियाघरों की हालत खराब है। उन्हें पूर्व की स्थिति में कैसे लाया जाए और वन्यजीवों का किस तरह से ख्याल रखा जाए, इस पर चर्चा करने के लिए गुजरात में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यभर से 104 जू डायरेक्टर से लेकर पशु चिकित्सक पहुंचे। इसमें नागपुर से करीब 15 लोग शामिल थे।

विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
कोरोना संक्रमण की कमी होने से इस समय दर्शकों के लिए चिड़ियाघरों को खोला गया है, लेकिन इंसानों और वन्यजीवों में बनी दूरी के कारण जू संचालन में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में विशेषज्ञों की ओर से वन्यजीवों को लेकर नई जीवनशैली को किस तरह से अपनाया जाए, विलुप्त होनेवाली प्रजाति को कैसे बचाया जाए, चिड़ियाघरों का व्यवस्थापन किस तरह से किया जाए, वन्यजीवों में आनेवाली नई बीमारियों को कैसे पहचानें, वन्यजीवों को जंगल की तरह माहौल किस तरह दिया जा सके, ताकि वन्यजीव यहां भी सामान्य सुरक्षित रहें आदि विषयों पर चर्चा की गई।
 

Created On :   14 Oct 2021 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story