- Home
- /
- राष्ट्रीय बालीबॉल चैंपियनशिप...
राष्ट्रीय बालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के मुख्य भवन में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के मुख्य आतिथ्य में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसओ पन्ना मोहम्मद अहमद खान उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी एवं स्पोट्र्स के विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पन्ना जिले में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया जाना गौरव का विषय है।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में अपनी अहम जिम्मेदारियों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से आई हुई टीमों के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को खिलाडिय़ों के साथ वार्तालाप करने गतिविधियों में शामिल होने बैठक व्यवस्था बनाने के साथ-साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति एवं महिलाओं के प्रति सम्मान हेतु शपथ दिलाई साथ ही विद्यार्थियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं महिलाओंं का सम्मान करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डीएसओ पन्ना ने विद्यार्थियों को बालीवाल के समस्त आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की अलग-अलग भूमिकाओं के बारे में चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा ने विद्यार्थियों की भूमिका के बारे में सराहना करते हुए कहा कि पूरे पन्ना के लिए और विशेषकर छत्रसाल महाविद्यालय के छात्रों के लिए गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस पूरे कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने किया जबकि आभार महाविद्यालय के स्पोट्र्स ऑफिसर डॉ. धर्मेंद्र यादव ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मेंं मुख्य रूप से डॉ. एस.एस. राठौर, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. कविता परवंदा, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. पियूषा शर्मा, राहुल गुर्जर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं स्पोट्र्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   24 Nov 2022 10:13 PM IST