एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सर्वसमाज ने की आमसभा - राजनैतिक दल को वोट न देने का लिया संकल्प

meeting was organized by Savarn asamaj in protest against the Atrocity Act in the citys Puja Park
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सर्वसमाज ने की आमसभा - राजनैतिक दल को वोट न देने का लिया संकल्प
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सर्वसमाज ने की आमसभा - राजनैतिक दल को वोट न देने का लिया संकल्प

डिजिटल डेस्क, सीधी। शहर के पूजा पार्क में एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सर्वसमाज द्वारा विशाल जनआंदोलन सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने एट्रोसिटी एक्ट का जहां पुरजोर विरोध किया है वहीं किसी भी राजनैतिक दल को वोट न देने की अपील की है। इसके साथ ही तीसरे विकल्प को मजबूत करने का संकल्प लिया गया है। सवर्ण समाज पार्टी के संस्थापक पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। भाजपा को कभी लोकसभा में दो सीट के लाले पड़े रहते थे किंतु यही सवर्णो ने उसे 273 सीट पर पहुंचा दिया है। अब यही भाजपा सरकार सवर्णों, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक के खिलाफ  एट्रोसिटी एक्ट लागू करने विधेयक लाने में समय नहीं गंवाया है। उन्होने कहा कि दलित के हम विरोधी नही हैं लेकिन आरक्षण गरीबी के आधार पर होना चाहिए। देश भर मे 21 प्रतिशत दलितों के बोट को साधने के लिए 78 प्रतिशत सवर्ण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यको के साथ कुठाराघात किया गया है। सवर्ण जाग गया तो उन्हे सायकल मे चलने को मजबूर कर देगी। उन्होने जनता से अपील किया कि कोई भी ब्राम्हण एवं क्षत्रीय वर्ग के सांसद विधायक या नेता बोट मांगने जाये तो उन्हे वापस लौटा दो। चुनाव लडऩे को लेकर उन्होने कहा कि यह सर्वदलीय समाज हर जगह जो जहां मजबूत होगा वहां चुनाव लड़ेगी। इसके लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर प्रदेश मे तीसरी विकल्प को चुने।

यूपी से आये थे नेता
एट्र्रोसिटी एक्ट के विरोध में आयोजित जनसभा को संबोधित करने सीधी-रीवा के नेता तो शामिल रहे ही हंै यूपी से भी कई नेता आये हुये थे। इस दौरान यूपी से आये आशीष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश मे तीसरे विकल्प की जरूरत है उन्होने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस के विधायक सांसदो ने अंग्रेजो जैसा काम कर रहे हैं। इन्हे आज से ही अंग्रेज मान लेना चाहिए। अब तलवा चाटने की जरूरत नही है। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण वरिष्ठ समाजसेवी जीवेन्द्र सिंह लल्लू द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सर्वेश पाण्डेय, उदय कमल मिश्र, दिनेश द्विवेदी, रामरूप शुक्ला, महिपाल सिंह, यज्ञनारायण तिवारी ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम मे सभा का संचालन पुनीत सिंह चंदेल द्वारा किया गया।

 

Created On :   26 Sep 2018 8:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story