कांग्रेस को नई ऊर्जा देने मुंबई में होगी बैठक, आपसी तालमेल पर ज्यादा जोर

Meeting will give new energy to Congress, more focus on mutual coordination
कांग्रेस को नई ऊर्जा देने मुंबई में होगी बैठक, आपसी तालमेल पर ज्यादा जोर
कांग्रेस को नई ऊर्जा देने मुंबई में होगी बैठक, आपसी तालमेल पर ज्यादा जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तालमेल के अभाव में जिले में शिथिल पड़े कांग्रेस के संगठनात्मक कार्य को ऊर्जा मिल सकती है। प्रदेश प्रभारी मलिकार्जुन खडगे व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के आव्हान पर मुंबई में विशेष बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नागपुर जिले के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हालांकि बैठक को लेकर भी स्थानीय नेताओं में कसमसाहट है। कहा जा रहा है कि संगठनात्मक मामले में एकतरफा निर्णय लिए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश स्तर से संकेत दिए जा रहे हैं कि पार्टी हाइकमान के निर्देश पर निर्णय लिए जा रहे हैं। संगठन में जिन्हें पद व जवाबदारी दी जाएगी उन्हें अन्य नेताओं का सहयोग नहीं मिलने पर संबंधित नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये हुए हैं नियुक्त
भंडारा के पूर्व सांसद नाना पटोले को अमरावती शहर व रवींद्र दरेकर को अमरावती ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है। अकोल शहर व ग्रामीण की जिम्मेदारी संजय खोडके व गिरीश पांडव को दी गई है। चंद्रपुर शहर का प्रभारी किशोर गजभिये को बनाया गया है। चंद्रपुर ग्रामीण के प्रभारी कामठी के पूर्व नगराध्यक्ष शकुर नागानी बनाए गए हैं। भंडारा के प्रभारी प्रफुल गुडधे व मुजीब पठान बनाए गए हैं। गोंदिया जिले के लिए बबन तायवाडे व उमाकांत अग्निहोत्री प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। वाशिम की जवाबदारी प्रकाश साबले, बुलढाणा की मदन भरगड को दी गई है।

जिले में इंतजार
जिले में प्रभारी पद को लेकर कांग्रेस में इंतजार किया जा रहा है। शहर कांग्रेस में गुटबाजी कायम है। शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे को प्रदेश अध्यक्ष ने संगठनात्मक जवाबदारी का सर्वाधिकार दिया है। लेकिन अन्य गुट के नेता व कार्यकर्ता संगठन कार्य में सहभागी नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक को संगठनात्मक तालमेल बनाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। वरिष्ठ नेता बाबूराव तिड़के बार बार उनके नेतृत्व पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं। जिले में संगठनात्मक नियुक्तियां रुकी हुई है। गौरतलब है कि विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता विजय वडेट्टीवार, रवींद्र दरेकर व जिया पटेल नागपुर शहर के प्रभारी बनाए गए थे। पूर्व विधायक नरेश ठाकरे व प्रेमिला कुटे का ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया था। नए फेरबदल में शहर व ग्रामीण का निर्णय नहीं लिया जा सका है।

नितीन, अनीस को नहीं मिल रही तवज्जो
शहर में कांग्रेस की राजनीति में विविध गुटों के नेता कहलानेवाले नितीन राऊत व अनीस अहमद को प्रदेश स्तर से कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक मामले से दूरी बनाए हुए राऊत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी सेल का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व मंत्री अहमद भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी व डंटे हुए हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे स्थानीय स्तर पर पार्टी में दरकिनार लगते जा रहे हैं। पिछले दिनों चंद्रपुर जिले के नांदेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में इन दोनों नेताओं को आमंत्रक तक नहीं मिला था। पार्टी से बाहर किए गए पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के समर्थक हासिए पर हैं। फिलहाल मुंबई की बैठक के लिए नागपुर से जिन्हें आमंत्रित किया गया है उनमें राजेंद्र मुलक, विकास ठाकरे, विलास मुत्तेमवार, अविनाश पांडे, सुनील केदार, किशोर गजभिये, गेव आवारी, बबन तायवाडे, अनंत घारड, प्रफुल गुडधे व गिरीश पांडव शामिल हैं। 

Created On :   27 Aug 2018 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story