- Home
- /
- स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए सांसद...
स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए सांसद एवं प्रभारी मंत्री, नर सेवा ही नारायण सेवा है: सांसद श्री शर्मा

डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयास व बीमार व्यक्तियों के बेहतर उपचार के उद्देश्य से अजयगढ के नवीन शासकीय महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर लगाया गया। रविवार को शिविर के समापन अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा और आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा ने कहा कि चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 80 चिकित्सकों सहित अन्य स्टॉफ की टीम द्वारा शिविर में मरीजों का उपचार किया गया है। इस अस्पताल द्वारा कोरोना काल में भी लोगों की जीवन रक्षा की गई है। चिरायु अस्पताल प्रबंधन सदैव लोगों की सेवा में तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नर सेवा ही नारायण सेवा है। सांसद ने सेवाभाव के साथ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समर्पित चिकित्सकों और टीम के प्रति आभार जताया और चेयरमैन डॉ. अजय गोयनका और परिवारजनों का सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि भी गरीब जनता के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहें। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजनीति की दिशा व दशा बदलने का कार्य किया है। गरीबों की सेवा ही वर्तमान राजनीति का सबसे बडा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बीमारियों से मुक्ति के लिए कई अभियान व योजनाएं संचालित की गई हैं। अभियान के माध्यम से बडी संख्या में आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए हैं। प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि चिकित्सक कलयुग के भगवान हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद श्री शर्मा बडे दायित्व के बावजूद भी सदैव क्षेत्र के लोगों के कल्याण की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में शामिल होने का सौभाग्य मिलने पर गर्व है। चिरायु अस्पताल द्वारा जनता की सेवा को सराहनीय बताया। साथ ही गृह जिले बालाघाट में भी शिविर आयोजित करने के लिए आग्रह किया। खनिज मंत्री श्री सिंह ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में जिला व पुलिस प्रशासन सहित कार्यकर्ताओं की अथक प्रयास के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा पुण्य का काम है। चिरायु अस्पताल द्वारा मानव संसाधन के साथ ही शिविर स्थल पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाकर पूरे मनयोग से बीमार व्यक्तियों का उपचार किया गया। डॉ. अजय गोयनका ने स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लोगों को निरोग व खुशहाल रखने का अवसर मिलने पर खनिज साधन मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि अजयगढ के स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के कारण चिन्हित लोगों का भोपाल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 18 हजार से अधिक मरीजों ने बीमारी के उपचार के लिए पंजीयन कराया है। इनमें से चिन्हित 2 हजार मरीजों को भोपाल ले जाया जाएगा।
बस को हरी झण्डी दिखाकर भोपाल रवाना किया
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर में चिन्हित 2 हजार से अधिक मरीजों को बसों के माध्यम से ऑपरेशन के लिए भोपाल रवाना किया गया। अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया। सांसद और मंत्रीद्वय ने चिरायु मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और स्टॉफ से मुलाकात भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित बडी संख्या में अजयगढ क्षेत्र व दूरवर्ती ग्रामों से आए मरीज और परिजन उपस्थित थे।
Created On :   7 Nov 2022 5:08 PM IST