बंद हो नायलॉन मांझा, होली जलाकर किया विरोध

Members of Youth Congress burnt the holi of nylon thread demanding ban
बंद हो नायलॉन मांझा, होली जलाकर किया विरोध
बंद हो नायलॉन मांझा, होली जलाकर किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पतंगबाजी का सीजन शुरू हो गया है। पतंगबाजी के साथ - साथ ही नायलॉन मांझे की बिक्री भी शुरू हो गई है। इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए नागपुर युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर नायलॉन मांझे की होली जलाई।  रविवार को सेवासदन चौक सी.ए. रोड पर युकां ने वसीम खान के नेतृत्व में राज्य व मनपा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र नायलॉन मांझे पर रोक लगाकर नागरिकों की जान से खिलवाड़ बंद करने की मांग की। बता दें कोर्ट ने नायलॉन मांझे पर बैन लगाया है बावजूद इसके शहर में  इसकी बिक्री हो रही है।  

गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा है। पतंगबाजी के इस सीजन में मांझा विक्रेता न न्यायालय का आदेश मान रहे हैं और न सरकार का। इसे गंभीरता से लेते हुए अब स्वयं जिला प्रशासन से सक्रियता दिखाने की मांग युकां ने की।  कानून प्रावधान अनुसार, नायलॉन मांझा के इस्तेमाल और बिक्री करने पर एक साल की जेल और पांच लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। नायलॉन मांझे को लेकर पिछले अनेक सालों से विवाद चल रहा है। शुरू से इस पर बंदी लगने की मांग होते रही है। पशुओं के लिए काम करने वाली संस्थाओं समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने भी नायलॉन मांजे पर बंदी लगाने की मांग की थी। महानगरपालिका की सभा में मांझे पर बंदी लगाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा था। इसे लेकर उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर हुई थी। न्यायालय ने सरकार को अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा था।

सरकार के जवाब के बाद न्यायालय ने नायलॉन मांझे के इस्तेमाल पर बिक्री पर सख्त बंदी लागू करने के आदेश दिए थे। तत्पश्चात सरकार ने भी बंदी के आदेश जारी किए थे। किन्तु नायलॉन मांझा विक्रेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार से सख्त भूमिका अपनाने की मांग की जा रही है। 

Created On :   6 Jan 2019 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story