सरकारी जगह पर अतिक्रमण करनेवाले उपसरपंच की सदस्यता रद्द

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमरावती  सरकारी जगह पर अतिक्रमण करनेवाले उपसरपंच की सदस्यता रद्द

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव खंडेश्वर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और सरकार को गुमराह करने के आरोप में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अडगांव बु. ग्राम पंचायत के उपसरपंच राहुल रूपराव भेडोलकर की सदस्यता रद्द कर दी गई। इस संबंध में ग्राम विस्तार अधिकारी व ग्रामसेवक ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में 

कहा गया था कि उपसरपंच राहुल भेडोलकार ने सरकारी भूखंड अपने कब्जे में लेकर पद का दुरुपयोग किया थाा।  इस रिपोर्ट के आधार पर राहुल भेडोलकार की सदस्यता रद्द की गई।  इस संबंध में एक आदेश अपर जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती की ओर से ग्राम पंचायत सचिव व गटविकास अधिकारी, नांदगांव खंडेश्वर को प्राप्त हुए हैं। ग्रामसेवक को निर्धारित अवधि में रिक्त पदों की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय में सात दिन के भीतर पेश करना अनिवार्य है। बावजूद इसके रिक्त पदों की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। अपर जिलाधीश के आदेश के अनुसार व विस्तार अधिकारी के रिपोर्ट अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने अतिक्रमण हटाना जरूरी था लेकिन सरपंच व सचिव ने अतिक्रमण नहीं हटवाया। सरपंच व सचिव से इस संदर्भ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अपनी ड्यूटी निभाने का अनुरोध गोविंद वरखड, ग्राम पंचायत सदस्य मंगेश परिमल, प्रफुल परिमल व कल्याणी दिवटे ने किया है। 
 

Created On :   6 May 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story