- Home
- /
- सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि...
सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि वापिस दिलाए जाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By - Bhaskar Hindi |25 Nov 2022 11:17 AM IST
पन्ना सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि वापिस दिलाए जाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा व आसपास के ग्रामीणों द्वारा आज दिनांक २४ नवम्बर २०२२ को मुख्यमंत्री के नाम रैपुरा तहसीलदार राकेश प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि रैपुरा निवासी विभिन्न लोगों व रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामवासियों का सहारा इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में लंबे समय से पैसा जमा है। बावजूद इसके सहारा इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में जमा राशि की समय अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी कंपनी द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर लगभग एक दर्जन जमाकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र ही रूपया दिलाए जाने की मांग की है।
Created On :   25 Nov 2022 4:46 PM IST
Next Story