मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक, खेतिहर मजदूर ने लगाई फांसी

Mental condition was not good, agricultural laborer hanged himself
मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक, खेतिहर मजदूर ने लगाई फांसी
अमरावती मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक, खेतिहर मजदूर ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर बाजार चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के सर्फाबाद में एक  खेत मजदूर ने गांव के एक खेत में स्थित आम के पेड़ को रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले मजदूर का नाम सर्फाबाद निवासी शेख इरफान अब्दुल सत्तार (50) है। शेख इरफान उसी गांव में रहनेवाले शाम गणेश भुसकडे नामक किसान के खेत में मजदूरी का काम करता था। बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सोमवार सुबह वह हमेशा की तरह खेत के लिए निकला लेकिन समय बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा तो उसके पुत्र ने फोन पर संपर्क किया। फोन बंद रहने से बेटा पिता की तलाश में खेत की ओर रवाना हो गया। तब उसे शेख इरफान का शव आम के पेड़ पर लटका दिखाई दिया। इसकी जानकारी मृत शेख इरफान के बेटे ने चांदुर बाजार पुलिस को दी। खबर मिलते ही पीएसआई आर.पी. गावंडे, शांताराम सोनोने, मोईन शेख, गौरव पुसदकर मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर शव को चांदूर बाजार ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Created On :   21 Jun 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story