- Home
- /
- जोमैटो के डिलीवरी बॉय को तेज...
जोमैटो के डिलीवरी बॉय को तेज रफ्तार मर्सिडीज ने कुचला, मदद के लिए पहुंचे सोनू सूद
डिजिटल डेस्क (मुंबई)। मुंबई के ओशिवारा इलाके में शुक्रवार सुबह जोमैटो के डिलीवरी बॉय को एक तेजरफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सतीश गुप्ता की उम्र महज 19 साल थी। इसके बाद ओशिवारा के पास स्थित जिमखाने के पार्किंग एरिया में लोग सतीश को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे, जहां एक्टर सोनू सूद भी पहुंच गए और उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है।
जानकारी के मुताबिक, सतीश रोजाना की तरह अपने काम से ओशिवारा इलाके में था। तभी एक तेजरफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद सतीश की स्कूटर से भिड़ जाती है। इस हादसे में सतीश बुरी तरह घायल हो जाता है, जिसे स्थानीय लोग तुरंत हॉस्पिटल ले जाते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान सतीश ने दम तोड़ दिया है और पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, सतीश के अंकल का कहना है कि ओवरस्पीड की वजह से यह हादसा हुआ है और उनके भतीजे की जान चली गई।
Maharashtra: A food app delivery boy died when an overspeeding Mercedes car hit his scooty in Oshiwara area of Mumbai; car driver arrested.
— ANI (@ANI) December 18, 2020
"An overspeeding car lost control jumped a divider, hitting my nephew"s scooty. He died in hospital later," says Saroj, uncle of deceased pic.twitter.com/qaNdfPRy2B
Created On :   18 Dec 2020 3:29 PM IST