अमरावती में बादलों की लुकाछिपी के बीच भी पारा @ 41.2 डिसे

Mercury in Amravati even amidst hide and seek of clouds @ 41.2 dec
अमरावती में बादलों की लुकाछिपी के बीच भी पारा @ 41.2 डिसे
मौसम अमरावती में बादलों की लुकाछिपी के बीच भी पारा @ 41.2 डिसे

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  दो दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी से गुरुवार को थोड़ी राहत aरही। बादल सुबह से ही आसमान में छाए रहे। हालांकि पतले बादलों की चादर से सूरज की तेज किरणें दोपहर बाद पड़नी शुरू हुईं जो शाम ढलते तक बनी रहीं। इससे गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस बना रहा। हालांकि 24 घंटे के भीतर तापमान में महज -0.2 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रहा। जबकि सामान्य के मुकाबले तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई है। रात को न्यूनतम तापमान में 0.2 और सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।  जाहिर है अब न्यूनतम तापमान में भी धीरे धीरे बढ़त होने से रात को मिलनेवाला करार भी शहरवासियों का जाता रहेगा। नागपुर स्थित प्रादेशिक मौसम केंद्र की अाधिकारिक वेबसाइट में हालांकि आगामी सप्ताह तक 41 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है।
 

Created On :   25 March 2022 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story