भोपाल में कचरासुर के जरिए स्वच्छता का संदेश

Message of cleanliness through garbage in Bhopal
भोपाल में कचरासुर के जरिए स्वच्छता का संदेश
मध्य प्रदेश भोपाल में कचरासुर के जरिए स्वच्छता का संदेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के प्रति जागृति लाने के लिए नवाचारों का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में रूप चौदस से पहले प्लास्टिक रूपी राक्षस कचरासुर को निकालकर स्वच्छता के प्रति जागृति लाई गई। विकासखंड फंदा की ग्राम पंचायतों में बुधवार को प्लास्टिक यानी कचरासुर को भगाने के अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अपशिष्ट पदार्थो के व्यवस्थित निपटान और गांव को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने की अपील की गई। जिला पंचायत भोपाल के अमले द्वारा विकासखंड फंदा की ग्राम पंचायत, खजूरी सड़क, ईंटखेड़ी, मुंगालिया छाप व फंदाकलां में ग्रामीणों, आमजनों और आसपास के बाजारों में स्थित दुकानदारों को प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव, इसका उपयोग न करने तथा अपशिष्टों के री-साइकिल के संबंध में जागरूक किया गया। अपने गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बच्चों तथा महिलाओं द्वारा निरंतर जागरूकता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इस संबंध में ग्रामीणों को कचरे के निपटान, सेग्रेगेशन शेड संबंधी जानकारी और प्लास्टिक कचरे के व्यवस्थित निपटान के संबंध में आवश्यक चर्चा कर जानकारी दी गई। इससे पहले स्वच्छता का भाव जागृत करने का अभिनव प्रयोग बैरसिया की ग्राम पंचायत दमिला में किया गया था, जहां टीवी, घड़ी आदि पुरस्कार के तौर पर दी गई थी। स्वच्छता समिति दमिला द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत इनामी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों के सबसे स्वच्छ शौचालय, घर में सोकपिट, नाडेप, कचरा प्रबंधन का निर्माण एवं उसका निरंतर उपयोग करने वाले सबसे उत्कृष्ट परिवारों का लकी ड्रॉ निकालकर पुरस्कृत किया गया था।

 (आईएएनएस)

Created On :   3 Nov 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story