बगैर वैक्सीन लिए मोबाइल पर मिला पहला डोज लेने का मैसेज

Message received for taking the first dose on mobile without vaccine
बगैर वैक्सीन लिए मोबाइल पर मिला पहला डोज लेने का मैसेज
बगैर वैक्सीन लिए मोबाइल पर मिला पहला डोज लेने का मैसेज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में वैक्सीनेशन के दौरान प्रशासन की लापरवाही भी उजागर होने लगी है। शहर में कुछ वरिष्ठ नागरिकों को बगैर वैक्सीन लिए ही पहला डोज लेने का मैसेज मिला। इस मामले में जांच कर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।  

 जूनी मंगलवारी निवासी ईश्वरा भोजवानी (80), भरत भोजवानी (53), आशा भोजवानी (55), अशोक खिलवानी (57) और सीमा खिलवानी (56) ने बताया कि उनके मोबाइल पर पहला डोज लिए जाने का मैसेज मिलते ही सभी स्तब्ध रह गए। सभी ने बताया कि बाबानानक स्कूल के पीछे महानगर पालिका के अधिकारी आए और मोबाइल पर कोरोना वैक्सीन लगाने का रजिस्ट्रेशन किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि,  बाबुलबन मैदान के शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर वैक्सीन लगावा लेना। जब सभी शिविर में पहुंचे तो लंबा इंतजार करना पड़ा।

 नंबर अाने पर चिकित्सकों ने कहा कि अापकी उम्र 60 से कम होने के कारण आपको वैक्सीन नहीं लगा सकते। सभी लोगों ने बात मान ली। इस बीच भरत भोजवानी ने कहा की मेरी माताजी की उम्र 80 वर्ष है, इन्हें वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए चिकित्सकों ने कहा कि माताजी का आधार कार्ड स्कैन मशीन में काम नहीं कर रहा है। इसलिए आपकी माताजी को भी वैक्सीन नहीं लगा सकते। सभी बगैर वैक्सीन लिए ही वापस लौट गए। इस बीच शुक्रवार 19 मार्च की रात करीब 9.15 बजे मैसेज आया कि आपने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया गया है। इसकी जानकारी जब शिविर के डाॅक्टरों को दी गई तो वह टालमटोल करने लगे। नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव शंकर बी. सुगंध ने मामले की जांच करने की मांग करते हुए बताया कि, शिविर के नाम पर बुजुर्गों से धोखा किया जा रहा है। वैक्सीन को दूसरी जगह बेची तो नहीं जा रही, इसकी जांच होनी चाहिए। जांच  के लिए जिलाधिकारी एवं महानगर पालिका के आयुक्त को निवेदन सौंपा गया।
 


 

Created On :   22 March 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story