- Home
- /
- कैंसर को मात देकर साइकिल से सेहतमंद...
कैंसर को मात देकर साइकिल से सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंसान के अंदर अगर जीने या कुछ करने का जज्बा हो, तो वह कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त कर लेता है, गंभीर बीमारियों को भी मात दे सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी रिदुल हारिश की है, जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं और साइकिल से भारत भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनके साथ दो और साइकिलिस्ट भी हैं। 1600 किमी साइकिल चलाकर तीनों साइकिलिस्ट नागपुर पहुंचे। रिदुल यह संदेश दे रहे है कि कैंसर को मात देकर फिर से अच्छा जीवन जी सकते हैं। मोहम्मद सलीम और आस्ट्रीन जोशी भी रिदुल के साथ संदेश दे रहे हैं। तीनों का स्वागत लॉफ्टर रनर्स और राइडर्स द्वारा किया गया
अंतिम पड़ाव होगा लद्दाख
रिदुल, मोहम्मद सलीम और आस्ट्रीन जोशी की दोस्ती कुछ ही दिन पहले हुई है। तीनो साइकिलिस्ट विभिन्न राज्यों में जाकर लोगों को सेहतमंद रहने का संदेश दे रहे हैं। तीनों ने अब 1600 किमी की यात्रा कर ली है और 2200 किमी की दूरी तय कर अपने अंतिम पड़ाव लद्दाख पहुंचेंगे। नागपुर के साइकिलिस्ट नुरुल ने बताया कि तीनों साइकिलिस्टो का स्वागत मेडल, हार और नकद राशि देकर किया गया। इस अवसर पर किशोर ठुठेजा, नलिन माथीजा, कमलेश समर्थ, रमेशा हिवारे, निशीद, जावेद, मनीषा साखरे, वैशाली पांडे, मधु मूलचंदानी, रूपा मंजेठिया, अर्चना आदि उपस्थित थे।
Created On :   1 March 2021 3:47 PM IST