मेट्रो के ट्रिपल डेकर का नजारा होगा खास, जानिए क्या है खूबी

Metro Project Really Dream Project for the nagpur city
मेट्रो के ट्रिपल डेकर का नजारा होगा खास, जानिए क्या है खूबी
मेट्रो के ट्रिपल डेकर का नजारा होगा खास, जानिए क्या है खूबी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। उपराजधानी की सुंदरता में चार चांद लगाने वाला मेट्रो प्रोजेक्ट वाकई ड्रीम प्रोजेक्ट है। जैसे-जैसे इसका काम आगे बढ़ रहा है इसे साकार होते देखने की उत्सुकता बढ़ने लगी है। इन दिनों शहर में डबल डेकर स्ट्रक्चर साकार होते देखना एक अलग अनुभव दे रहा है। मेट्रो परियोजना अंतर्गत वर्तमान में एयरपोर्ट से लेकर अजनी चौक तक डबल डेकर स्ट्रक्चर साकारा किया जा रहा है।

ट्रिपल डेकर स्ट्रक्चर जैसा होगा प्रतीत
बता दें कि कॉरिडोर में एक और डबल डेकर स्ट्रक्चर साकारा किया जाएगा, जो एलआईसी चौक होते हुए कड़बी चौक तक होगा, लेकिन इस डबल डेकर स्ट्रक्चर के बीच एक रोचक स्थल वर्तमान का रेलवे ओवर ब्रिज आ रहा है, लिहाजा जब डबल डेकर स्ट्रक्चर यहां साकारा होगा, तब यह ट्रिपल डेकर स्ट्रक्चर जैसा प्रतीत होगा। यही नहीं, ट्रांसपोर्ट के तीन माध्यम अर्थात सबसे ऊपर के हिस्से में मेट्रो ट्रेन, उसके नीचे महामार्ग पर दौड़ते वाहन और उसके नीचे भारतीय रेल की सेवाएं एक साथ, एक जगह देखने मिलेंगी। इसके नीचे सर्विस रोड होगा, जो यातायात के चार स्तरों को दर्शाएगा। परियोजना को साकार रहे महामेट्रो की योजना के अनुसार यहां मेट्रो के ट्रैक की ऊंचाई तकरीबन 50 मीटर तक जा सकती है। हालांकि इसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में यह स्ट्रक्चर भी अपने आप में अनूठा साबित होगा। 

लोगों की उत्सुकता बढ़ी
उल्लेखनीय है कि मेट्रो स्‍टेशनों पर वाई-फाई कनेक्‍शन, टेलिविजन सेट्स, ऑनबोर्ड अनाउंसमेंट्स जैसी कई सुविधाएं होंगी। शहर के सभी स्टेशनों में लोगों को ये सारी सुविधाएं आसानी से मिलेगी । इसके साथ ही जिन यात्रियों को स्टेशन से घर जाने की परेशानी हो सकती है उनके लिए साइकिल की भी व्यवस्था की जाएगी। यात्री स्टेशन से साइकिल लेकर अपने घर तक जा सकेंगे। फिलहाल शहर में बन रहे ट्रिपल डेकर को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है और अब वे इसे शीघ्र साकार होता देखना चाह रहे हैं। 

Created On :   6 March 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story